चोरों द्वारा आग लगाने से जले कूलर का दृश्य।
हरियाणा के हिसार जिले के उकलाना में एक परिवार के साथ दर्दनाक घटना सामने आई है। वार्ड नंबर 11 में रहने वाले एक परिवार के रिश्तेदारी में जाने का फायदा उठाकर चोरों ने न सिर्फ घर से कीमती सामान चुराया, बल्कि जाते समय घर में आग भी लगा दी। सूचना पर पुलिस न
.
घर का सारा सामान जला
जानकारी के अनुसार पीड़िता कमलेश ने बताया कि उनके पति मुकेश कुमार गुड़गांव में ड्राइवर हैं। वह अपनी सास प्रकाशो देवी और तीन छोटे बच्चों के साथ रहती हैं। 20 जनवरी को वह परिवार के साथ सिरसा में रिश्तेदारी में गई थी। घर पर ताला लगाकर गए, परिवार को 22 जनवरी को लौटने पर पता चला कि उनके घर का सारा सामान जल चुका है।
बाहर से मेन गेट का ताला मिला बंद
जांच में सामने आया कि चोरों ने घर से 32 इंच की एलसीडी, सोने की तबीजी समेत कई कीमती सामान चुराया। इतना ही नहीं, चोरी के बाद आरोपियों ने घर में आग लगा दी। जिससे अलमारी, कपड़े और अन्य सामान जलकर राख हो गया। बाहर से घर का गेट बंद मिला, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर सोची-समझी साजिश के तहत वारदात को अंजाम दे गए।
केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
उकलाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी और आगजनी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।