हरियाणा में यूपी के बदमाशों का गैंग चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहा है। इनके रडार पर अधेड़ उम्र की वे महिलाएं हैं, जो अकेली घर से बाहर खड़ी हों या सुबह-शाम सैर पर जाती हों। सिरसा, फतेहाबाद और हिसार में चेन स्नेचिंग की वारदातें बढ़ती जा रही है।
.
12 घंटे में 5 वारदात
सोमवार रात से लेकर मंगलवार सुबह तक 12 घंटे में हांसी से शुरू लेकर सिरसा तक इन स्नेचरों ने 5 जगहों पर स्नेचिंग की है। हिसार की सीआइए, स्पेशल स्टाफ समेत पुलिस की कई टीमें फुटेज के आधार पर स्नेचरों तक पहुंचने के प्रयास में लगी हुई है। पुलिस की मानें तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो स्नेचरों की फुटेज के आधार पर पहचान हो चुकी है।
दोनों पिछले काफी से वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय है। पानीपत जींद समेत अन्य जिलों में भी वारदात कर चुके हैं। अब हिसार पुलिस की टीम अन्य जिलों की पुलिस के संपर्क कर इनको पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
इन वारदातों को दे चुके अंजाम
- सेक्टर 16-17 की रहने वाली 57 वर्षीय बीरमती 13 मई की रात को करीब सवा 10 बजे खाना खाने के बाद घर के नजदीक ही सैर कर रहीं थी। घर की तरफ आने लगी तो पीछे से एक बाइक पर दो युवक आए। इनमें से एक ने हेलमेट पहना हुआ था। ये युवक उसके गले से सोने की चेन व लोकेट समेत तोड़कर फरार हो गए।
- माडल टाउन निवासी मीनाक्षी सोनी 13 मई की रात करीब 10 बजे वह अपने घर से सड़क के दूसरी तरफ मोंगिया करियाना स्टोर पर बच्चों की नोटबुक लेने के लिए गई थी। तभी युवक ने उसके गले में पहने मंगलसूत्र तोड़ा और अपने बाइक सवार साथ के साथ फरार हो गया था।
हिसार सीआईए 1 के इंचार्ज प्रशांत रापड़िया का कहना है कि शहर में स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान कर ली गई। ये यूपी का गिरोह है। इनकी तलाश में पुलिस की टीम लगातार छापेमारी में लगी हुई है। आरोपितों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। इनका चेन स्नेचिंग का तरीका एक जैसा है।