Hisar (Haryana) Election 2024 LIVE Voting Update; Narnaund Uklana Hansi Barwala Nalwa Adampur | BJP Congress JJP AAP Candidates | हिसार में 65.70% वोटिंग: कुलदीप बिश्नोई के बेटे की सीट पर सबसे ज्यादा मतदान; फर्जी वोटिंग पर BJP-कांग्रेस वर्करों में लात-घूंसे चले, नतीजे 8 को – Hisar News

हरियाणा में हिसार जिले की 7 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को वोटिंग हुई। यहां वोटिंग का समय खत्म होने तक 65.7% मतदान हुआ। सबसे कम हिसार में 57% और सबसे अधिक 72.9% वोटिंग आदमपुर में हुई। शाम 6 बजते ही बूथों के दरवाजे बंद कर दिए गए हैं, लेकिन समय से पहले

.

सुबह हिसार में वोटिंग की शुरू धीमी रही। सुबह 9 बजे तक 8.49% ही वोट पड़े थे। हालांकि, इसके बाद वोटरों ने रफ्तार पकड़ी और वोटिंग का समय खत्म होने तक भारी मात्रा में मतदान हुआ। इनमें पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई जिस आदमपुर सीट से लड़ रहे हैं, वहां सबसे अधिक वोटिंग हुई है।

वहीं, देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल जहां से निर्दलीय मैदान में हैं, वहां सबसे कम वोटिंग दर्ज की गई। रात को वोटिंग के बाद सभी EVM स्टॉन्ग रूम में जमा हो गईं।

यहां पढ़िए, वोटिंग के दौरान हिसार के बड़े अपडेट्स…

  • हिसार के खांडा खेड़ी गांव में पूर्व वित्त मंत्री व नारनौंद से भाजपा उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु और कांग्रेस उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ के समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच लात-घूंसे चले। पुलिस ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को शांत कराया। यह झगड़ा बोगस वोटिंग को लेकर हुआ। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगा रहे थे।
  • वहीं, नारनौंद के डाटा गांव में बूथ नं. 69 पर इनेलो बूथ एजेंट कुलदीप को पीटा गया। यह मारपीट कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की। बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता फर्जी मतदान कर रहे थे। जब इसका वीडियो बनाने पर 2 पक्ष भिड़ गए तो इनेलो बूथ एजेंट कुलदीप उनका बीच-बचाव करने पहुंचे थे। इसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें पीट दिया।
  • इसके अलावा नारनौंद के गांव डाटा में ही वोटरों पर लाठीचार्ज की गई है। सुरक्षा बलों ने यहां वोट डालने आए लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इसके बाद सभी वोटरों को गेट से बाहर निकालकर बूथ का दरवाजा बंद कर दिया। लाठीचार्ज की वजह कांग्रेस और इनेलो कार्यकर्ताओं का आपस में भिड़ने बताया जा रहा है।
  • आदमपुर के बालसमंद में बूथ नंबर 167 पर कुछ समय के लिए मतदान रोकने की घटना भी हुई। यहां बूथ अधिकारियों ने खाना खाने के लिए वोटिंग बंद करवा दी। इस दौरान मतदाता लाइन में खड़े परेशान होते रहे।
  • हिसार के ITI बूथ पर निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल ने वोट डाला। वहीं, आदमपुर मंडी में कुलदीप बिश्नोई ने अपने उम्मीदवार बेटे भव्य के साथ मतदान किया। अर्बन एस्टेट में कुमारी सैलजा ने भी वोट डाला।

जिले में 13 लाख 64 हजार 170 मतदाता हैं, जिनमें 7 लाख 24 हजार 898 पुरुष और 6 लाख 39 हजार 260 महिला मतदाता हैं। जिले में कुल 1333 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। 219 स्थानों पर 496 क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन रहे। यहां कुल 89 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनका रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *