काली फिल्म लगी गाड़ी का चालान करते हुए ट्रैफिक पुलिस।
हिसार जिले के हांसी ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती दिखाते हुए रामायण टोल प्लाजा पर एक बड़ी कार्रवाई की। चेकिंग के दौरान एक कार को रोका गया। जिसके शीशों पर अवैध रूप से ब्लैक फिल्म लगी हुई थी। नियमों का उल्लंघन करने पर क
.
ब्लैक फिल्म लगाना कानूनन प्रतिबंधित
पुलिस का कहना है कि वाहन पर ब्लैक फिल्म लगाना कानूनन प्रतिबंधित है, क्योंकि इसका इस्तेमाल कई बार आपराधिक गतिविधियों को छिपाने के लिए किया जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए हांसी में ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस, थाना प्रबंधक और चौकी प्रभारी संयुक्त रूप से शहर में ऐसे वाहनों पर नजर बनाए हुए हैं, जो नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।
मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई
पुलिस ने साफ किया है कि यदि कोई वाहन चालक ब्लैक फिल्म का प्रयोग करता पाया गया, तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें और अपने वाहनों पर किसी भी प्रकार की अवैध ब्लैक फिल्म या काले शीशे का प्रयोग न करें, ताकि शहर में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनी रह सके।