Hisar Hansi Sanitation Workers Protest Salary Demand News Update | हांसी में सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन: महिलाएं बोलीं- 4 महीने से सैलरी नहीं मिली, काम बंद करेंगे और दूसरों को भी रोकेंगे – Hansi News


हांसी में महिला सफाई कर्मचारी प्रदर्शन करते हुए।

हिसार के हांसी में आज कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। नगर परिषद हांसी में ठेकेदार के तहत तैनात सफाई कर्मचारियों को बीते चार महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिससे आक्रोशित होकर मंगलवार को कर्मचारियों ने धरना दिया। इस दौरान महिला सफाई कर्मचारियों ने

.

उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक वेतन नहीं मिलता, तब तक न तो वे खुद सफाई करेंगी और न ही किसी और को करने देंगी। सफाई कर्मचारियों ने नगर परिषद कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए कहा कि पहले भी एक ठेकेदार कई महीनों के वेतन को जब्त कर गया था। महिलाओं ने आरोप लगाया कि इस ठेकेदार ने फोन भी बंद कर लिया है।

ठेकेदार के पास वेतन भुगतान की जिम्मेदारी इस मामले में जब नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी (ईओ) सुरेश चौहान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमने यह कार्य एक ठेकेदार को दे रखा है। वेतन भुगतान की जिम्मेदारी उसी की है। नगर परिषद का इसमें सीधा कोई रोल नहीं है।

हालांकि, शहर में सफाई कार्य प्रभावित होने पर नगर परिषद ने ठेकेदार पर ₹75,000 का जुर्माना लगाया है। मगर सफाई कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनके खातों में बकाया वेतन नहीं आता, तब तक काम दोबारा शुरू नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन में शामिल एक महिला सफाईकर्मी ने कहा, चार महीने से वेतन नहीं मिला, घर में राशन नहीं है, बच्चों की फीस नहीं दे पा रहे। अब अगर वेतन नहीं मिला तो न खुद सफाई करेंगे, न किसी को करने देंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *