Hisar Gold chain broken from woman neck; Hisar Crime Update | हिसार मे महिला के गले से सोने की चेन तोड़ी: साउथ बाईपास पर युवकों ने दिया घटना को अंजाम, पुलिस ने केस दर्ज किया – Hisar News


हिसार मे सोमवार को सेक्टर 16-17 के पुल के नीचे 3 बाइक सवार 2 युवक एक महिला के गले से डेढ़ तोले सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए। वारदात को अंजाम देने बाद बदमाश सेक्टर 16-17 की तरफ भागे। महिला प्रेम कुमारी अपने पति के साथ अस्पताल से दवा लेने के बाद स्कूट

.

कैमरी मार्ग रोड माल कॉलोनी निवासी महिला प्रेम कुमारी ने बताया कि दिन में पति के साथ एक अस्पताल में आंखों की दवाई लेने के लिए गई थी। अस्पताल में चिकित्सक ने आंखों में दवा डाली दी थी। उसके बाद पति के साथ स्कूटी पर बैठकर अस्पताल से घर के लिए निकली।

जब सेक्टर 16-17 के पुल के नीचे पहुंचे तो नहर के ऊपर बने पुल पर सामने से एक कार आ रही थी। ऐसे में पति ने स्कूटी से नीचे उतार दिया। इसी दौरान पैदल एक युवक आया और उसने झपटा मारकर गले में पहनी हुई डेढ़ तोले की सोने की चेन तोड़ ली। वारदात करने के बाद युवक पुल के पास पहले बाइक स्टार्ट किए हुए युवक के साथ बैठकर फरार हो गए। आंख में दवाई डली होने के कारण बाइक के नंबर नहीं देख सकी। पुलिस ने अज्ञात झपटमारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *