Hisar Former INLD leader Jitendra Sheoran granted bail | हिसार में पूर्व इनेलो नेता जितेंद्र श्योराण की जमानत: अवैध वसूली मामले में किया था गिरफ्तार, घर पहुंचे तो पत्नी गले लगकर रोई – Hisar News

पूर्व इनेलो नेता जितेंद्र श्योराण से गले मिलकर पत्नी रोने लगी (हरे सूट में पत्नी सुमन श्योराण)।

हरियाणा के हिसार में अवैध वसूली मामले में गिरफ्तार हुए इनेलो नेता जितेंद्र श्योराण को जमानत मिल गई है। पुलिस ने 10 जून को श्योराण को पैसे लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। वह सीधा जेल से हिसार के सेक्टर 9-11 स्थित अपने फ्लैट पहुंचे जहां उन्होंने अपनी म

.

इस दौरान जितेंद्र श्योराण की पत्नी सुमन श्योराण उनके गले लगकर रोने लगी। श्योराण ने कहा कि पुलिस ने झूठा अवैध वसूली का केस उन पर बनाया है। पुलिस ने इस मामले में झूठी मनगढ़ंत बातें बनाई जिनका कोई आधार नहीं था।

श्योराण ने कहा कि कोर्ट से जमानत मिलना दिखाता है कि सच्चाई की जीत हुई है। श्योराण ने कहा कि वह अन्याय के खिलाफ अपनी जंग जारी रखेंगे। श्योराण ने जेल से बाहर आकर कहा कि मेरे मामले में पत्रकारों का कोई लेना देना नहीं था। बेवजह पुलिस ने उनको टारगेट किया है।

वहीं दूसरी तरफ जांच के दौरान पुलिस अभी तक यह साबित नहीं कर पाई कि तमस बार को अवैध वसूली के लिए मेल किसने भेजी। पुलिस इस मामले में साइबर टीम की मदद ले रही है मगर अब तक मेल के बारे में पता नहीं पाया है कि यह मेल किसकी है और कहां से भेजी गई थी।

पुलिस कोर्ट में पेश कर चुकी चार्जशीट इस मामले में पुलिस कोर्ट में चार्जशीट पेश कर चुकी है। पुलिस ने चार्जशीट में श्योराण पर अवैध वसूली का नेटवर्क चलाने का आरोप लगाया है। इसमें मीडिया का सहारा लेकर ब्लैकमेल करने तक के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने इस मामले में पत्रकारों को भी नोटिस दिया था और पूछताछ के लिए बुलाया था। वहीं मामले में ट्रायल कोर्ट में शुरू हो चुका है।

8 लाख कैश के साथ किया था गिरफ्तार 10 जून शाम पुलिस की सीआईए टीम ने सेक्टर 16-17 के आरडब्ल्यूए प्रधान जितेंद्र श्योराण को 8 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। आरोप था कि श्योराण ने होटल एवं बार संचालक से 50 लाख रुपए डिमांड की थी।

पुलिस का कहना था कि छापेमारी के दौरान श्योराण से 8 लाख रुपए की नकदी बरामद की गई है। जितेंद्र श्योराण ने होटल के अवैध कब्जे और किए गए अतिक्रमण को लेकर एक शिकायत अधिकारियों को दी थी। पुलिस का आरोप था कि इस शिकायत को वापस लेने की एवज में श्योराण ने होटल संचालक से रुपए मांगे थे। दोनों पक्षों में लंबी बातचीत के बाद 8 लाख रुपए में समझौता हुआ था।

पूर्व इनेलो नेता का कहना है कि पुलिस ने झूठे आरोप उन पर लगाए थे।

पूर्व इनेलो नेता का कहना है कि पुलिस ने झूठे आरोप उन पर लगाए थे।

जानिए पुलिस को दी शिकायत में बार मालिक ने क्या कहा…

तमस बार की 10 विभागों ने शिकायत की : तमस बार संचालक ने बताया कि मैं साहिल अग्रवाल PLA हिसार का रहने वाला हूं और पिछले 4 साल से तमस नाम से सेक्टर 9/11 हिसार में एक फैमिली रेस्टोरेंट चला रहा हूं।

करीब 1 महीना पहले किसी नाम पता नामालूम व्यक्ति में मेरे विरुद्ध मेरे द्वारा मेरे रेस्टोरेंट में देह व्यापार करवाने, नशा का अवैध धंधा करने, अवैध तरीके से नक्शा पास करवाकर बिल्डिंग बनाने और अवैध पार्किंग बनाकर सरकारी जमीन पर कब्जा करने बारे एक फर्जी शिकायत लगभग 10 विभागों में पोस्ट के माध्यम से भेजी गई थी। जिस संबंध में मुझे अलग-अलग विभागों द्वारा जांच के लिए बुलाया गया और मेरे बयान दर्ज किए गए।

शिकायतकर्ता ने अपना पता क-ख-ग बताया : साहिल ने बताया कि इस दौरान मुझे मालूम हुआ कि शिकायत देने वाले ने शिकायत में अपना पता क-ख-ग और A-B-C अंकित किया हुआ है और अपना नाम मोनू कुमार बताया है। इसके बाद पता किया गया तो मोनू नाम को कोई व्यक्ति नहीं मिला। इसके बाद पोस्ट पर दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो वह अमान्य पाया गया।

ई-मेल भेजकर 50 लाख रुपए मांगे थे : इसके बाद 26 मई को मेरे रेस्टोरेंट की मेल पर एक मेल आई, जिसमें मेल भेजने वाले में लिखा है कि “अगर तू चाहता है कि तेरे तमस की कंप्लेंट वापस हो जाए तो 50 लाख रुपए तैयार रख, नहीं तो सारे अफसरों और पत्रकारों को कंप्लेंट वायरल करके सारे हिसार में बदनाम कर दूंगा।

अपने और अपने परिवार की सलामती के लिए पुलिस से कोई संपर्क मत करना। चुपचाप मेरे अगले मैसेज का इंतजार कर नहीं तो तेरी बर्बादी का जिम्मेदार तू खुद होगा क-ख-ग, A-B-C।

2 जून को जितेंद्र श्योराण ने वीडियो बनाई : इसके बाद 31 मई को मेरे रेस्टोरेंट के नंबर पर जितेन्द्र श्योराण नाम के व्यक्ति का फोन आया, जो मेरे रेस्टोरेंट पर काम करने वाले लड़के ने उठाया था, सामने वाले ने कहा कि मुझे पता है कि तुम्हारा यह रेस्टोरेंट और पार्किंग अवैध है या तो तुम इसे बंद कर दो नहीं तो तुम्हारे मालिक को बोलो कि वह मुझसे आकर मिले।

2 जून को जितेन्द्र श्योराण मेरे रेस्टोरेंट के बाहर आकर वीडियो बनाने लगा, जिस पर मेरे रेस्टोरेंट में काम करने वाले लड़के उसके पास पहुंचे तो उस व्यक्ति में उनको धमकाया और कहा कि तुम्हारी यह अवैध पार्किंग और रेस्टोरेंट बंद कर दो और मालिक के उसके पास भेजने की धमकी देकर चला गया।

4 जून को रेस्टोरेंट के बाहर आकर नारेबाजी की : इसके बाद 4 जून को जितेंद्र श्योराण दोबारा से कुछ व्यक्ति और महिलाओं को लेकर हमारे रेस्टोरेंट के बाहर आया और नारेबाजी की और हमारे स्टाफ को धमकाया कि तुम्हारे मालिक को बोलों कि वह दो दिन में मेरे से आकर मिल ले नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा। इसके बाद जितेंद्र श्योराण ने मेरे रेस्टोरेंट और मुझे बदनाम करने के लिए अपने फेसबुक ID पर उपरोक्त घटनाओं की वीडियो डाल दी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *