Hisar- Child marriage prohibition officer mistreated in Hansi | हांसी में बाल विवाह निषेध अधिकारी से दुर्व्यवहार: बेटे-बहू के विवाद में ससुर भड़का; सरकारी काम में डाली बाधा, केस दर्ज – Narnaund News


हरियाणा के हिसार में जिला बाल संरक्षण कम बाल विवाह निषेध अधिकारी ने उगालन निवासी रामेश्वर पर सरकारी काम में बाधा डालने व अभद्र व्यवहार करने और देख लेने की धमकी का केस दर्ज करवाया है। हांसी सिटी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच श

.

हांसी में पुलिस को दी शिकायत में जिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी बबीता चौधरी ने बताया है कि उगालन निवासी रामेश्वर ने हमारे कार्यालय में मेरे व स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार किया है। सरकारी कार्य में बाधा डाली है व देख लेने की धमकी दी है। बबीता चौधरी ने बताया कि वह एक महिला पुलिस कर्मचारी व उसके पति के बीच हुए पारिवारिक विवाद व झगड़े मामले में उक्त दंपती की काउंसिलिंग कर रही थी।

उसने बताया कि पति पत्नी में आपसी मनमुटाव चल रहा है। इसके कारण उनमें अक्सर कहासुनी होती रहती है। बबीता चौधरी ने बताया कि उक्त दंपती की काउंसिलिंग करने का मामला उनके कार्यालय में आया हुआ है। उन्होंने बताया कि काउंसिलिंग के लिए उन्होंने जब भी उक्त दंपती को कार्यालय में बुलाया तो पत्नी का ससुर रामेश्वर उनके साथ आया था।

बबीता चौधरी ने बताया कि रामेश्वर ने हमारे कार्यालय में मेरे साथ व हमारे कार्यालय के स्टाफ के साथ कई बार अभद्र व्यवहार किया, देख लेने की धमकी दी। जिसके कारण उनका सरकारी कार्य बाधित हुआ है। बबीता चौधरी ने बताया कि उन्होंने रामेश्वर को कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद उन्होंने हांसी एसपी को इसकी शिकायत दी। शिकायत के आधार पर सिटी थाना हांसी पुलिस ने रामेश्वर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *