Hisar BJP leader and Tehsildar clashed update | हिसार में भाजपा नेता-तहसीलदार आपस में भिड़े: जमीन से जुड़े काम की फाइल लेकर पहुंचे एडवोकेट, अधिकारी बोले-वह नहीं करेंगे – Hisar News

भाजपा नेता व एडवोकेट लक्ष्मी नारायण व हंगामे के बाद बार एसोसिएशन कार्यालय में बैठक करते अधिवक्ता।

हरियाणा के हिसार में तहसील कार्यालय में भाजपा नेता व एडवोकेट लक्ष्मी नारायण उर्फ गोलू गुर्जर और तहसीलदार राकेश मलिक के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि तहसीलदार ने सिविल लाइन थाना के SHO को मौके पर बुला लिया।

.

वही भाजपा नेता गोलू गुर्जर ने भी अपने साथी एडवोकेट को भी फोन कर किया। बार एसोसिएशन प्रधान विनय बिश्नोई, उप प्रधान विनोद सहित अन्य पदाधिकारी और एडवोकेट मौके पर पहुंच गए। इसके बाद कई देर तक हंगामा होता रहा। बाद में तहसीलदार राकेश और भाजपा नेता लक्ष्मी नारायण ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दे दी।

तहसील में रिकार्ड नकल सेवा केंद्र।

तहसील में रिकार्ड नकल सेवा केंद्र।

बीजेपी नेता यहां ऐसे ही आते रहते है

शिकायत में एडवोकेट गोलू गुर्जर ने बताया कि जमीन संबंधित कार्य पेंडिंग था। जिसके लिए तहसील कार्यालय में आया था, इस दौरान तहसीलदार के सामने जमीन से संबंधित फाइल रखी, तो तहसीलदार ने कहा कि वह ऐसा नहीं करेंगे। इस दौरान चपरासी पानी लेकर आ गया।

चपरासी ने मुझे पानी का गिलास देने लगा, तो तहसीलदार ने कहा कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हो गई, मुझसे पूछे बिना इसे पानी देने की। यह बीजेपी नेता यहां ऐसे ही आते रहते हैं।

केस खराब कर उतारूंगा हेकड़ी

गोलू गुर्जर ने बताया कि उन्होंने कहा कि वह भाजपा नेता बनकर यहां नहीं आए हैं, बल्कि एक एडवोकेट बनकर आए हैं और उनका पर्सनल काम है। तहसीलदार को गुस्सा आ गया और उसने कहा कि तुम्हारी हेकड़ी मैं तुम्हारा केस खराब करके उतारूंगा। तुम्हारे जैसे वकील बहुत आते हैं। आज तुम्हारा इलाज करूंगा।

गोलू गुर्जर ने बताया कि मामले के बारे में बार एसोसिएशन के प्रधान विनय बिश्नोई व अन्य पदाधिकारी को मौके पर बुलाया।

प्रतीकात्मक फोटो।

प्रतीकात्मक फोटो।

तहसीलदार ने लगाए दुर्व्यवहार के आरोप

वही तहसीलदार राकेश ने भी भाजपा नेता और एडवोकेट लक्ष्मी नारायण उर्फ गोलू गुर्जर के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। उन्होंने बताया कि 20 दिसम्बर को लक्ष्मी नारायण न्यायालय में उपस्थित हुए तथा नीचे हस्ताक्षरकर्ता के साथ दुर्व्यवहार करने लगे।

कई बार उनसे इस दुर्व्यवहार और कोर्ट में हंगामा बंद करने को कहा गया, लेकिन वे लगातार दुर्व्यवहार करते रहे और कोर्ट के काम में दखल देते रहे और मुझे धमकाते रहे, जो कानून के खिलाफ है।

बल्कि कोर्ट की अवमानना भी है। कई बार चेतावनी देने के बाद भी वे अपने अन्य साथियों को बुलाकर मुझे धमकाते रहे। उनके साथियों ने भी मेरे साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया और मुझे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

तहसीलदार को समझाने का किया प्रयास

वहीं बार एसोसिएशन हिसार के उप प्रधान विनोद कसवा ने बताया कि इस दौरान तहसीलदार को समझाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन उन्होंने बार एसोसिएशन पदाधिकारी से भी दुर्व्यवहार किया। इसलिए बार एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि शनिवार और सोमवार को पूर्ण रूप से वर्क सस्पेंड रहेगा। हमारी मांग है कि तहसीलदार को सस्पेंड किया जाए या फिर उचित कार्रवाई की जाए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *