बरवाला निवासी एक लड़की अपने घर वालों को बिना कुछ बताएं कहीं पर चली गई और संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयी। परिजनों ने बरवाला के ही एक युवक पर उनकी लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने लड़की के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर
.
बरवाला पुलिस को दी शिकायत में बरवाला निवासी एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि वह अपने परिवार के साथ ही बरवाला में रहता है और उनकी एक 20 साल की बेटी है। उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर की रात्रि को उनकी बेटी बिना किसी को कुछ बताएं कहीं पर चली गई और संदिग्ध परिस्थितियों में लगता हो गयी। उन्होंने आरोप लगाया कि बरवाला का ही एक युवक उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ कहीं पर ले गया है। उन्होंने इस बारे में अपने स्तर पर काफी छानबीन की और अपनी बेटी का पता लगाने का प्रयास किया लेकिन कहीं पर भी कोई सुराग नहीं लग पाया है।
बरवाला पुलिस ने लापता हुई लड़की के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू करके लड़की की तलाश की जा रही है।