Hisar Arrive Bengal Police Catch Thief People Freed Scoundrel News Update | हिसार में चोर को पकड़ने पहुंची बंगाल पुलिस: लोगों ने रास्ते में घेरा, बदमाश को छुड़ाया, एक पुलिसकर्मी घायल – Hisar News


पुलिस को घेरकर धक्का-मुक्की करते लोग।

हिसार में एक चोरी के मामले में आरोपी की तलाश करते हुए पश्चिम बंगाल की पुलिस पहुंची। इस दौरान स्थानीय पुलिस भी साथ थी। पश्चिम बंगाल पुलिस ने महावीर कॉलोनी से आरोपी को उसके घर के पास ही काबू कर लिया। जब आरोपी को ले जाने लगे तो आरोपी के परिजनों ने गली म

.

इस दौरान आरोपी को छुड़वा दिया और आरोपी मौके से भाग गया। पश्चिम बंगाल पुलिस सब इंस्पेक्टर पर तैनात किशोर कुमार दास सहित 5 पुलिसकर्मी एक चोरी के मुकदमे में सतीश की तलाश में हिसार पहुंचे। बंगाल पुलिस ने HTM थाना पुलिस के अंतर्गत आने वाली 12 क्वार्टर चौकी इंचार्ज ASI विनोद से संपर्क किया।

गली में लोग इकट्ठे हुए और बहस करने लगे स्थानीय पुलिस के साथ रविवार करीब 1 बजे महावीर कॉलोनी में चोरी के मुकदमे के आरोपी संदीप को काबू करने के लिए चले और मौके पर पहुंचकर आरोपी संदीप को काबू कर लिया। इसके बाद आरोपी को जब पुलिस ले जाने लगी तो परिवार वाले इकट्ठा हो गए और गली में पुलिस के साथ बहस करते रहे।

आरोपी को छुड़वाने के लिए उसके परिवार वाले करीब 15 से 20 मिनट बंगाल पुलिस और स्थानीय पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करते रहे। इस दौरान आरोपी अपने आप को छुड़वाकर मौके से भाग गया। वही इस झगड़े में 12 क्वार्टर चौकी इंचार्ज विनोद के हाथ पर हल्की चोट आई है। फिलहाल पुलिस आरोपी संदीप की तलाश कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *