Hisar A person riding a tractor died in an accident in Hansi | हांसी में ट्रैक्टर सवार व्यक्ति की हादसे में मौत: कार ने पीछे से मारी थी टक्कर; चिनाई के काम के लिए जा रहा था – Narnaund News


हिसार जिले के गांव भाटला के पास ट्रैक्टर को एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें ट्रैक्टर में सवार एक 58 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। हांसी के नागरिक अस्पताल में उसके शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। हांसी सदर थाना पुलिस ने अज्

.

हांसी सदर थाना पुलिस को दिए बयान में नसीब ने बताया कि वह दलाय सिहं कालोनी हांसी का रहने वाला है। मै दुकानदारी का काम करता हूं। मेरा पिता 58 वर्षीय बजीर जो चिनाई का काम करता था। 30 अक्टूबर को सुबह चिनाई के काम के लिए गांव भाटला निवासी जसबीर के पास गया हुआ था। वह शाम करीब 7 बजे पर मेरे पास मेरे ताऊ के लड़के मजीद का फोन आया की आप के पापा का गांव भाटला बस अड्डा के पास एक्सीडेंट हो गया है।

उसने बताया कि वह सूचना के बाद नागरिक अस्पताल हांसी पहुंचा। जहां पर डॉक्टरों ने उसके पिता को चैक करके मृत घोषित कर दिया। उसने अपने तौर पर पता किया तो पता चला की मेरा पिता चिनाई का काम करके घर आने के लिए जसबीर के ट्रैक्टर में बैठ कर बस अड्डा गांव भाटला की तरफ जा रहे थे। ट्रैक्टर को जसबीर चला रहा था।

जब भाटला स्कूल के सामने बने ब्रेकर के पास पहुंचे तो हासी की तरफ से एक वैगनआर कार के ड्राइवर ने कार को तेज रफ्तार व गफलत लापरवाही से चलाता हुआ आया और अपनी कार की सिधी टक्कर ट्रेक्टर ट्राली में मार दी। टक्कर लगने से ट्रैक्टर में बैठा मेरा पिता बजीर निचे गिर गया और कार की टक्कर मेरे पिता को लगी जिसमें मेरे पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसको इलाज के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसके पिता को मृत घोषित कर दिया।

हांसी सदर थाना पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने 100 को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात कर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *