Hina Khan, who is battling cancer, shaved her head | कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने मुंडवाया अपना सिर: सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो, बोलीं- बालों को झड़ता देखना डिप्रेशन जैसा था

कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों कैंसर से जंग लड़ रही हैं। इसी बीच हिना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें वे अपना सिर मुंडवाती नजर आईं।

शेयर की गई वीडियो में हिना ने बताया कि कैंसर के चलते बहुत बाल झड़ने लगा था। बालों को झड़ते हुए देखना तनाव से भरा और डिप्रेशन जैसा था। इसी वजह से उन्होंने सिर मुंडवाने का फैसला किया।

हिना बोलीं- मैं मेंटली खुश रहना चाहती हूं

वीडियो में आगे हिना ने सभी कैंसर पीड़ितों के लिए एक मोटिवेशनल मैसेज भी शेयर किया और लोगों से मानसिक रूप से स्ट्रांग रहने की गुजारिश की।

हिना ने कहा- मैं वास्तव में इस पर काम करना चाहती हूं। पॉजिटिव रहना चाहती हूं, खुश रहना चाहती हूं। वो हर चीज करना चाहती हूं जो इस पूरे जर्नी में मुझे कोई भी मेंटल प्रॉब्लम ना दे।

‘यह सफर बहुत मुश्किल और दर्दनाक है’

हिना ने आगे कहा- यह बहुत तनाव से भरा हुआ और डिप्रेशन जैसा है। मैं उससे गुजरना नहीं चाहती हूं। मेरे कंट्रोल में जो पहले से है, उस पर एक्शन लेना है।

मुझे मालूम है कि यह कितना मुश्किल है। यह दर्दनाक भी है। अपने आप को इन सबके बीच मत डालो। बाल गिरने से पहले इसे खत्म कर लो। मैं यही करने जा रही हूं। इससे कुछ बदलने वाला नहीं है। वास्तव में, आप जैसी हैं, वैसी ही रहेंगी। बल्कि पहले से और सुंदर हो जाएंगी। इस नई जर्नी में खुद को हर तरह से अपनाइए।

इतना कहने के बाद हिना ने अपना सिर मुंडवा लिए।

इससे पहले हिना ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसमें वे खुद अपना बाट काटती नजर आई थीं। हेयरकट करवाने के बाद हिना ने कहा था कि वो काफी अच्छा और आजाद महसूस कर रही हैं। एक्ट्रेस को अपना नया लुक पसंद आया था।

थर्ड स्टेज कैंसर से जूझ रही हैं हिना

बताते चलें कि हिना थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। जब से एक्ट्रेस को इस बारे में पता चला है तभी से वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पॉजिटिव पोस्ट शेयर कर रही हैं।

एक्ट्रेस अपनी कैंसर जर्नी को रिकॉर्ड कर रही हैं ताकि यह किसी के काम आ सके।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *