डीसी कांगड़ा हेमराज वैरबा बैठक की अध्यक्षता करते हुए।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बर्फबारी के दौरान किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इस संदर्भ में उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन हेमराज बैरवा ने समस्त विभागों के जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें ब
.
उन्होंने कहा कि सर्दियों के दौरान जिला में जन-जीवन को सुचारु रखने और ग्रामीणों क्षेत्रों में बिजली-पानी व राशन उपलब्ध करवाने के साथ-साथ यातायात सहित हर प्रकार की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है।
बिजली और पेयजल की व्यवस्था सुचारु रखने के निर्देश
डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्दियों के दौरान आपदा प्रबंधन के लिए हर विभाग एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त करें और उनका मोबाइल नंबर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ साझा करें। उन्होंने सर्दियों के दौरान बारिश और बर्फबारी के कारण बंद होने वाली सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर खोलने, बिजली और पेयजल की व्यवस्था सुचारु रखने के लिए सम्बन्धित विभाग अधिकारियों को निर्देश दिए।
![बैठक में मौजूद अधिकारी।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/04/c6b2785b-136c-49c5-8fb1-e22995ee08a8_1733219310506.jpg)
बैठक में मौजूद अधिकारी।
मार्च तक किया राशन का भंडारण
बैठक में अवगत करवाया गया कि बड़ा भंगाल सहित बर्फबारी वाले क्षेत्रों नवम्बर से मार्च माह तक का राशन भंडारण कर दिया गया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को इन क्षेत्रों में सभी जीवन रक्षक दवाइयों का प्रबंध करने के भी निर्देश दिए। उपायुक्त ने सभी एसडीएम को यह भी निर्देश दिए कि वे अपने स्तर पर भी सर्दियों के दृष्टिगत अपने कार्य क्षेत्र के सभी अधिकारियों सहित दूरसंचार ऑपरेटर की बैठक कर सभी आवश्यक इंतजाम कर लें। उन्होंने कहा कि जिला आपदा प्राधिकरण द्वारा सभी एसडीएम को वायरलेस सैट भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सभी विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें तथा किसी अप्रिय घटना की सूचना तुरन्त जिला आपदा प्राधिकरण को दें। इस अवसर पर एडीएम डॉ. हरीश गज्जू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेश लखनपाल, एसडीएम संजीव भोट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।