Himachal Winter Carnival two groups fight Update | Shimla News | शिमला में दो गुटों के बीच चले लात घूसे: विंटर कार्निवाल में दूसरे दिन लगातार हुई मारपीट, राजकीय शोक कारण रद्द हुआ कार्यक्रम – Shimla News

विंटर कार्निवाल में दो पक्षों में हुई मारपीट।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा शराबियों के साथ सख्ती ना करने के निर्देश के बीच लगातार दूसरे दिन रिज पर पर्यटकों के बीच जमकर लात-घूसे चले। रिज पर विंटर कार्निवाल की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में फिर दो गुटों के 8 से10 लड़के आपस

.

इस दौरान रिज पर सैकड़ों लोग नाच-गा रहे थे। तभी दोनों गुटों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और यह कहासुनी मारपीट में बदल गई। यह मारपीट दो से तीन मिनट तक चलती रही। इससे कुछ देर के लिए लोगों में भगदड़ भी मच गई।

इस दौरान कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर झगड़ा कर रहे युवकों को शांत करवाया। तब जाकर मामला शांत हुआ। अब इस मारपीट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

रिज पर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट।

रिज पर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट।

दूसरी स्टार नाइट में भी हुई थी लड़ाई

दरअसल शिमला विंटर कार्निवाल में दूसरी स्टार नाइट भी दो गुटों में लड़ाई हुई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। आज तीसरी स्टार नाइट का वीडियो भी सामने आ गया है। जिसके बाद कानून व्यवस्था पर सवाल उठना शुरू हो गए है।

शिमला विंटर कार्निवाल हुआ रद्द

आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बाद देश भर में शोक की लहर है। इस दौरान हिमाचल प्रदेश में भी राजकीय शोक घोषित होने के चलते शिमला विंटर कार्निवाल की आगामी सांस्कृतिक संध्याएं रद्द कर दी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *