शिमला के रिज पर सुहावने मौसम में मस्ती करते हुए टूरिस्ट
हिमाचल प्रदेश में आज मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। इससे तापमान में उछाल आएगा। बीते 24 घंटे के दौरान भी धूप खिलने से 13 शहरों का पारा 30 डिग्री पार और 4 शहरों का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो गया है।
.
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, कल से प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस दोबारा एक्टिव हो रहा है। इससे अगले चार दिन तक अधिक ऊंचे व मध्यम ऊंचाई वाले कुछेक स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी के आसार है।
IMD की माने तो 24 अप्रैल को लाहौल स्पीति, किन्नौर और चंबा के कुछेक स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। 25 व 26 अप्रैल को इन चार जिलों के साथ साथ मंडी और शिमला जिला में कुछेक स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।

कुल्लू के कई शहरों में 7 डिग्री का उछाल
प्रदेश में बीते सप्ताह बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि के बाद तापमान में काफी गिरावट आई थी, लेकिन एक दिन की धूप के बाद तापमान में उछाल आया है। बीते 24 घंटे में प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ा है।मनाली, भुंतर, बजौरा और सियोबाग के अधिकतम तापमान में 7 डिग्री से ज्यादा की बढ़ौतरी हुई है।
मनाली का तापमान 8 डिग्री बढ़ा
मनाली का अधिकतम तापमान 24 घंटे में 8.0 डिग्री के उछाल के बाद 22.2 डिग्री, सियोबाग का तापमान 7.5 डिग्री के उछाल के साथ 27.3 डिग्री सेल्सियस हो गया है। कुल्लू के बजौरा का तापमान 7.5 डिग्री की बढ़ौतरी के बाद 31.3 डिग्री, भुंतर का पारा 7.0 डिग्री के उछाल के बाद 30.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।