हिमाचल विधानसभा में बैठे सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य
हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का आज 10वां दिन है। सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी। पहला प्रश्न आज ठियोग विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाई जा रही कुर्पण खड्ड पेयजल योजना से जुड़ा हुआ पूछा गया है।
.
इस पेयजल योजना को बीते साल 31 जुलाई की रात बादल फटने से भारी नुकसान हुआ था। इस वजह से ठियोग विधानसभा क्षेत्र में नारकंडा से लेकर फागू तक के लोगों को गंभीर पेयजल संकट झेलना पड़ रहा है।

हिमाचल विधानसभा की कार्यवाही का संचालन करते हुए स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया
सदन में गूंजेगा 118 के तहत बाहरी लोगों को दी जमीन का मामला
सदन में धारा 118 के तहत बाहरी राज्यों के लोगों को जमीन खरीदने के लिए दी गई अनुमति का मामला भी गूंजेगा। पूर्व मंत्री विक्रम ठाकुर ने सदन में यह सवाल पूछा है। इस पर सदन में तपिश देखने को मिल सकती है। प्रदेश में बाहरी लोगों को जमीन खरीद देने का मामला हमेशा ही विवादों में रहा है।
आज कटौती प्रस्ताव पर चर्चा
प्रश्नकाल के बाद 2025-26 के लिए बजट अनुमानों की अनुदान मांगों का प्रस्तुतीकरण, चर्चा और उन्हें पारित कराया जाएगा। इसके पश्चात बजट अनुमानों के कटौती प्रस्ताव पर चर्चा होगी।