Himachal Tourists rush Himachal mountains escape heat Shimla Manali Dharmshala | हिमाचल के पर्यटन स्थल टूरिस्ट से गुलजार: अप्रैल में ही 60% ऑक्यूपेंसी, कमरों के लिए मारामारी शुरू, गर्मी से बचने को पहाड़ चढ़ रहे सैलानी – Shimla News

देश के मैदानी इलाकों में पड़ रही गर्मी से बचने के लिए पहाड़ों का रुख कर रहे टूरिस्ट, शिमला के रिज पर सैर करते हुए पर्यटक

देश के मैदानी इलाकों में पड़ रही भीषम गर्मी से बचने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहाड़ों पर पहुंच रहे हैं। इससे पर्यटन स्थलों पर रौनक लौट आई है। मंगलवार तक छुट्टी की वजह से काफी टूरिस्ट अगले चार-पांच दिन के लिए होटलों में एडवांस बुकिंग कर रहे हैं और ठ

.

शिमला, मनाली, डलहौजी, धर्मशाला के होटलों में इससे शुक्रवार को ही 60 प्रतिशत से ज्यादा ऑक्युपेंसी हो चुकी है। पर्यटन कारोबारियों के अनुसार, अप्रैल के दूसरे सप्ताह में इससे पहले कभी भी 50 फीसदी से ज्यादा ऑक्यूपेंसी नहीं हुई।

लौंग वीकेंड की वजह से अगले दो-तीन दिन के दौरान शत-प्रतिशत ऑक्यूपेंसी की उम्मीद है। प्रदेश के होटलों में ज्यादा टूरिस्ट पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से पहुंच रहा है।

बर्फ देखने वाला टूरिस्ट लाहौल स्पीति जा रहा

जिन टूरिस्ट ने बर्फ देखनी है, वह कुल्लू-मनाली और लाहौल स्पीति आ रहे हैं। यहां से पर्यटक अटल टनल रोहतांग, सिस्सू और लाहौल स्पीति के अगल अलग क्षेत्रों में जाकर बर्फ देख रहे हैं।

गर्मी से राहत पाने के लिए टूरिस्ट शिमला, नारकंडा, कुफरी, मनाली, डलहौजी, कसौली इत्यादि पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे हैं। इन पर्यटन स्थलों पर मौसम सुहावना बना हुआ है।

शिमला के मॉल रोड पर सुहावने मौसम का आनंद उठाते हुए टूरिस्ट

शिमला के मॉल रोड पर सुहावने मौसम का आनंद उठाते हुए टूरिस्ट

शिमला में शुक्रवार तक 60 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी: इंद्रजीत

शिमला के होटेलियर इंद्रजीत ने बताया कि 60 फीसदी ऑक्यूपेंसी शुक्रवार दोपहर तक हो चुकी है। आने वाले एक-दो दिन में इसके 90 प्रतिशत से ज्यादा होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि इस बार समर टूरिस्ट सीजन अच्छा रहने की उम्मीद है, क्योंकि मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है।

वहीं पहाड़ों पर सुहावना मौसम बना हुआ है। टूरिस्ट का पहाड़ों पर आना हिमाचल की टूरिस्ट इंडस्ट्री के लिए पॉजिटिव संकेत है। उन्होंने बताया कि बर्फबारी नहीं होने की वजह से विंटर सीजन अच्छा नहीं गया था। मगर समर सीजन अच्छा जाएगा।

शिमला के रिज पर सॉफ्टी का आनंद उठाते हुए टूरिस्ट

शिमला के रिज पर सॉफ्टी का आनंद उठाते हुए टूरिस्ट

मनाली में होटल के लिए मारामारी शुरू: अनूप

मनाली के होटेलियर अनूप ठाकुर ने बताया कि कुछ होटलों में कमरों के लिए अभी से मारामारी शुरू हो गई है और सभी कमरे बुक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूरे मनाली की बात की जाए तो 60 से 70 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी हो चुकी है। आने वाले दिनों में समर सीजन के दौरान इसके शत-प्रतिशत रहने के आसार है।

शिमला के रिज पर घूमते हुए टूरिस्ट

शिमला के रिज पर घूमते हुए टूरिस्ट

निगम के होटलों में होंगे फूड फेस्टिवल: MD

पर्यटन निगम के एमडी राजीव कुमार ने बताया कि समर टूरिस्ट सीजन शुरू हो गया है। प्लेन के स्कूलों में छुट्टियां पड़ने के बाद पहाड़ों पर टूरिस्ट आना शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि हिमाचल पर्यटन विकास निगम के होटलों में पर्यटकों के लिए फूड फेस्टिवल आयोजित किए जाते हैं। इस साल भी निगम के होटलों में इस तरह के फूड फेस्टिवल आयोजित किए जाएंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *