पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटकों को रोहतांग पास घुमाने ले जा रही एक गाड़ी खाई में जा गिरी। जिसमें ड्राइवर समेत 9 पर्यटक सवार थे। हादसे में सभी पर्यटक घायल हो गए हैं। घटना के बाद सभी घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कर दिया गया है।
.
पंजाब से घूमने आए थे सभी लोग
जानकारी के अनुसार एक गाड़ी मनाली-रोहतांग पास मार्ग पर राहला फाल के पास दुर्घटना हो गई है। पुलिस के अनुसार गाड़ी नम्बर एचपी-02के 2553 का ड्राइवर दिलेराम अपनी गाड़ी में पंजाब से मनाली घूमने आए 9 पर्यटक लेकर रोहतंग पास जा रहा था।
जैसे ही गाड़ी राहला फाल के पास पहुंची, तो ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी खाई में जा गिरी। जिस कारण गाड़ी में बैठे सभी लोगों को चोट लगी है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। जबकि वाहन को भी भारी क्षति हुई है।
घायलों में शामिल पर्यटक
हादसे में घायल हुए लोगों में शफीम (32) पुत्र मोहम्मद यकीर , मोहम्मद दिलशाह (39) पुत्र शाफी, मोहम्मद सद्दाम (30) पुत्र मोहम्मद यकीन, बाबर अली (33) पुत्र मोहम्मद मलाल, निशा (30) पत्नी मोहम्मद सद्दाम, समैया (32) पत्नी दिलशाह, अब्दुल सैय्यद (10) पुत्र दिलशाह, जुनैल (2) पुत्र दिलशाह, हीना (2) पुत्री मोहम्मद सद्दाम शामिल है। सभी पर्यटक पंजाब के संगरूर जिले के शामिल है। जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।