मनाली के सिस्सू पर्यटन स्थल पर आइस स्केटिंग करते पर्यटक।
हिमाचल प्रदेश में कई ऐसे पर्यटन स्थल है, जहां अक्सर पर्यटकों की भरमार देखने को मिलती है। ऐसे ही क्षेत्र के लाहुल घाटी में स्थित लोकप्रिय पर्यटन स्थल सिस्सू में इस समय पूरी तरह वीरानगी छाई हुई है। सिस्सू लेक में अब न आइस स्केटिंग होगी और न हेलीपैड क्ष
.
वर्तमान में पर्यटक माइनस 3 से 5 डिग्री टेम्प्रेचर में जमी हुए सिस्सू लेक पर आइस स्केटिंग का आनंद ले रहे थे। नवंबर में अत्यधिक ठंड के कारण सिस्सू लेक जम जाती है, जो गर्मियों में बोटिंग का प्रमुख केंद्र होता है। अटल टनल रोहतांग खुलने के बाद से यह स्थल लाहुल घाटी का सबसे लोकप्रिय पर्यटन केंद्र बन गया है, जहां अक्सर पर्यटकों की भरमार रहती है।

सिस्सू पर्यटन स्थल पर जमी बर्फ।
सिस्सू हेलीपैड का इतिहास
सिस्सू हेलीपैड का इतिहास महत्वपूर्ण रहा है। 2020 से पहले, जब रोहतांग दर्रा बंद होने के कारण लाहुल घाटी बाहरी दुनिया से कट जाती थी, तब सिस्सू हेलीपैड आपातकालीन परिवहन का एकमात्र साधन था। आज यह क्षेत्र न केवल वाहन पार्किंग के लिए, बल्कि पर्यटकों के लिए लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट के रूप में जाना जाता है।

सिस्सू पर्यटन स्थल का आनंद लेते पर्यटक।
1 मार्च तक लागू रहेगा प्रतिबंध
सिस्सू पर्यटन स्थल काे लेकर प्रशासन की तरफ से घोषणा की गई कि बर्फबारी को देखते हुए जो प्रतिबंध लागू किया गया है, जो 1 मार्च तक लागू रहेगा। इसके बाद पर्यटक फिर से इस खूबसूरत स्थल का आनंद ले सकेंगे।