Himachal Tourism Hotels Discount Shimla Manali Dharmshala Kuffri Narkanda HPTDC | हिमाचल पर्यटन निगम के होटलों में 40% तक डिस्काउंट: 2000 का कमरा 1200 में मिलेगा, 15 जुलाई से 12 सितंबर तक छूट – Shimla News

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) ने अपने होटलों के कमरों की बुकिंग पर 20 से 40 फीसदी तक डिस्काउंट का ऐलान किया है। यह छूट 15 जुलाई से 12 सितंबर तक मिलेगी। देशभर के टूरिस्ट इसका फायदा उठा सकेंगे। पर्यटन निगम ने मानसून पर्यटन सीजन के लिए डिस्काउ

.

प्रदेश के अलग-अलग पर्यटन स्थलों पर अभी 40 से 50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी चल रही है। वीकेंड पर यह 60 से 90 प्रतिशत तक पहुंच रही है।इस छूट के बाद कमरों का किराया लगभग आधा रह जाएगा।

मनाली के सोलंग नाला में मौज मस्ती करते हुए टूरिस्ट

मनाली के सोलंग नाला में मौज मस्ती करते हुए टूरिस्ट

HPTDC के पास ज्यादातर कमरे 2 हजार से 6 हजार रुपए रोजाना किराए वाले कमरे है। 40 प्रतिशत तक छूट वाले होटलों में 2000 रुपए का कमरा 1200 रुपए में मिलेगा। 30 प्रतिशत छूट वाले होटलों का में 2000 रुपए का कमरा अब 1400 रुपए और 20 प्रतिशत छूट पर 1600 रुपए में कमरा मिलेगा।

इन होटलों में 40 प्रतिशत तक छूट

कसौली के रोज कॉमन, नारकंडा के होटल हाटू, चायल पैलेस और अनेक्सी, नालदेहरा के द गोल्फ ग्लेड, डलहौजी के होटल मणिमहेश, गीतांजलि और फागू के होटल एप्पल ब्लॉसम में 40 फीसदी तक की छूट मिलेगी।

शिमला के स्कैंडल प्वाइंट पर सैर करते हुए टूरिस्ट

शिमला के स्कैंडल प्वाइंट पर सैर करते हुए टूरिस्ट

यहां पर 20 फीसदी डिस्काउंट

पर्यटन निगम के रोहड़ू के चांशल, होटल बघाल, रामपुर के बुशेहर रिजेंसी, रिवालसर के टूरिस्ट इन, कुल्लू के होटल सिल्वरमून और सरवरी, सराहन में होटल श्रीखंड और मनाली के होटल रोहतांग मनालसू में 20 फीसदी की छूट रहेगी।

इन होटलों में नहीं मिलेगी छूट

पर्यटन निगम के केलांग के होटल चंद्रभागा, काजा में द स्पीति, कल्पा के किन्नर कैलाश, होटल सुकेत, विल्ली पार्क शिमला, चंपक और हमीर होटल को छोड़कर निगम के सभी होटलों में यह छूट मिलेगी। चंबा के मशहूर मिंजर मेले के दौरान 27 जुलाई से 3 अगस्त तक होटल इरावती, चंपक तथा 11 अगस्त से 1 सितंबर तक मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौर के होटल गौरीकुंड में भी छूट नहीं दी जाएगी।

वेबसाइट पर जाकर करें ऑनलाइन बुकिंग

HPTDC के प्रदेश में अलग-अलग लोकेशन पर लगभग 56 होटल चल रहे हैं। इनकी ऑनलाइन बुकिंग HPTDC की वेबसाइट पर जाकर की जा सकती है। साइट पर डिस्काउंट और निगम के होटलों की पूरी जानकारी दी गई है। इसके अलावा होटलों में पहुंचकर भी टूरिस्ट बुकिंग कर सकते हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *