Himachal teachers exposure visit Singapore Rohit Thakur Shimla | हिमाचल के 63 टीचर एक्सपोजर विजिट पर सिंगापुर गए: शिक्षा मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, एक सप्ताह तक शिक्षण संस्थानों का दौरा करेंगे – Shimla News


हिमाचल प्रदेश के 63 टीचरों का दल गुरुवार को सिंगापुर की एक्सपोजर विजिट पर चला गया है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शिमला से इन टीचरों के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पहले बैच में आज प्रारंभिक शिक्षा विभाग के टीचर विदेश दौरे पर भेजे गए।

.

इनमें जेबीटी (जूनियर बेसिक टीचर), टीजीटी (ट्रेनड ग्रेजुएट टीचर) और सीएंडवी (क्लासिकल एंड वर्नेकुलर) टीचर शामि​​​​​​​ल है। इनके साथ चार असिस्टेंट डायरेक्टर भी विदेश गए। ये टीचर एक सप्ताह तक सिंगापुर में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं का दौरा करेंगे।

इसका सारा खर्च सरकार वहन करेगी। इसके बाद दूसरे बैच में उच्च शिक्षा विभाग के पीजीटी, हेडमास्टर और प्रिंसिपल भी विदेश जाएंगे।

सिंगापुर में यूनिवर्सिटी और शिक्षण संस्थानों का दौरा करेंगे

समग्र शिक्षा अभियान (SSA) के तहत इन शिक्षकों को सिंगापुर यूनिवर्सिटी सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों का भ्रमण कराया जाएगा। इस दौरान वहां से टीचरों से इनका इन्ट्रेक्शन करवाया होगा। इस भ्रमण के दौरान देखा जाएगा कि किस तरह से सिंगापुर में बच्चों को पढ़ाया जाता है।

बीते साल भी 200 टीचर विदेश भेजे गए

हिमाचल सरकार शिक्षा ने गुणात्मक सुधार के लिए यह पहल की है। बीते साल भी 200 टीचरों को एक्सपोजर विजिट पर सिंगापुर भेजा था। टीचरों का चयन मेरिट के आधार पर किया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *