Himachal State teacher award list; Education department Governor will Honors Shimla | हिमाचल के 27 अध्यापकों को मिलेगा स्टेट टीचर अवार्ड: शिक्षा विभाग ने जारी की लिस्ट; इंटरव्यू के आधार पर चयन, कल राज्यपाल करेंगे सम्मानित – Shimla News

हिमाचल के शिक्षा सचिव राकेश ने जारी की स्टेट टीचर अवार्ड की लिस्ट

हिमाचल सरकार ने टीचर-डे यानी 5 सितंबर को सम्मानित होने वाले अध्यापकों के नाम फाइनल कर दिए है। इस बार 27 शिक्षकों को राज्य स्तरीय अवार्ड से नवाजा जाएगा। शिक्षा विभाग ने मंगलवार देर शाम सम्मानित होने वाले अध्यापकों की सूची जारी कर दी है।

.

राज्य सरकार ने स्टेट टीचर अवार्ड के लिए पहली बार अध्यापकों के इंटरव्यू लिए है। इसके अलावा सम्मानित होने वाले टीचरों ने 5 मिनट की प्रेजेंटेशन भी दी, जिसमे बताया कि वह शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए क्या करना चाहते हैं।

इसके आधार पर राज्य स्तरीय चयन कमेटी द्वारा अवार्ड के लिए टीचरों का चयन किया गया। इनके सम्मान में शिमला के राजभवन में 5 सितंबर को सुबह 11 बजे कार्यक्रम होगा, जिसमें राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल सभी शिक्षकों को राज्य स्तरीय अवार्ड से सम्मानित करेंगे। यह अवार्ड तीन कैटेगिरी में दिए जाएंगे। पहली जनरल एरिया कैटेगिरी में 13 टीचरों का चयन किया गया है। हार्ड व ट्राइबल एरिया कैटेगिरी में 5 तथा स्पेशल अवार्ड में 9 टीचरों को स्टेट अवार्ड मिलेगा।

हिमाचल राजभवन जहां इन शिक्षकों को स्टेट टीचर अवार्ज से राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल सम्मानित करेंगे

हिमाचल राजभवन जहां इन शिक्षकों को स्टेट टीचर अवार्ज से राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल सम्मानित करेंगे

इन टीचरों को मिलेगा अवार्ड

जनरल कैटेगिरी में स्टेट टीचर अवार्ड गवर्नमेंट मिडिल स्कूल जोगेंद्ननगर के प्रिंसिपल डा. सुनील दत्त, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल आनी के लेक्चर कुंदन लाल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराहन के लेक्चर कॉमर्स संजय कुमार, सुंदरनगर स्कूल के DPE संजय कुमार, ऊना के तयूरी स्कूल के टीजीटी (मेडिकल) हरदीप सिंह, सुबाथू स्कूल के भाषा अध्यापक नरेश कुमार, सुलतानपुर स्कूल के भाषा अध्यापक प्रेम सिंह ठाकुर, मंडी धनिगायरा स्कूल के भाषा अध्यापक हेमराज, चकमोह स्कूल के पीईटी सुनील कुमार, भरंगी स्कूल की पीईटी मधुबाला, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल निहारी के पीईटी उपेंद्र ठाकुर, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल करसोग-1 के पीईटी ​​​​​​​सुरेंद्र कुमार और सोलन के पुंज विला स्कूल के पीईटी भागीरथी शर्मा को यह शिक्षक अवार्ड दिया जाना है।

हार्ड एंड ट्राइबल एरिया कैटेगिरी से अवार्ड को इनका चयन

हार्ड एंड ट्राइबल एरिया कैटेगिरी में यह अवार्ड चंबा के रेई स्कूल के लेक्चरर हिंदी केदारनाथ शर्मा, लाडा स्कूल के भाषा अध्यापक सुभाष चंद, जिसकून स्कूल की भाषा अध्यापिका चंदन देवी, पांगी स्कूल के जेबीटी संत कुमार नेगी और किनौर ​​​​​​​के ब्रीलांगी स्कूल की रीता बाला को मिलेगा।

स्पेशल कैटेगिरी श्रेणी में 9 टीचरों को अवार्ड

स्पेशल कैटेगिरी श्रेणी में ​​​​​​​इस अवार्ड के सोलन जिला के नारग स्कूल के प्रिंसिपल रोहित वर्मा, मशोबरा स्कूल के लेक्चरर बायोलॉजी दीपक शर्मा, चौपाल स्कूल की जेबीटी ​​​​​​​कांता शर्मा, गानागुघाट सोलन के गनागूघाट स्कूल के इंग्लिश लेक्चरर पुष्पेंद्र कौशिक, सिरमौर के चोगतली स्कूल के लेक्चरर इंग्लिश सुरेंद्र पुंडीर, ​​​​​​​डाइट शिमला के लेक्चर इंग्लिश संजीव कुमार, किन्नौर को चौरा स्कूल के हेडमास्टर उपेंद्र सिंह नेगी, कांगड़ा के इंदौर स्कूल के प्रिंसिपल मोहन शर्मा और शिमला जिला के थरोच स्कूल के प्रिंसिपल भूपेंद्र सिसोदिया को यह पुरस्कार दिया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *