Himachal Snowfall Car accident lahul spiti rohtang tunnel Delhi tourist died Manali Shimla | हिमाचल में दिल्ली के टूरिस्ट की मौत: बर्फ पर फिसली कार, 3 घायल, रोहतांग टनल के पास हादसा; पर्यटकों के लिए एडवाइजरी – Kullu News

लाहौल स्पीति के रोहतांग टनल से कुछ दूरी पर बीती शाम को दुर्घनाग्रस्त गाड़ी, जिसका अगला हिस्सा टिप्पर के नीचे घुस गया।

हिमाचल के लाहौल स्पीति में रविवार रात दिल्ली के पर्यटकों की एक गाड़ी बर्फ से स्किड होने के बाद टिप्पर से टकरा गई। इससे एक टूरिस्ट की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए। तीनों घायलों को रोहतांग में प्राथमिक उपचार के बाद कुल्लू अस्पताल रेफर किया

.

पुलिस के अनुसार, रोहतांग टनल से आगे स्नो-गैलरी और पागल नाला के बीच यह हादसा हुआ। सड़क पर फिसलन की वजह से लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ था। इस दौरान DL-9CAT9501 नंबर की गाड़ी लाइन को ओवर टेक करते हुए तेज रफ्तार में आगे निकली। इससे चालक ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और दूसरी लेन पर जाम में फंसे टिप्पर से जोरदार टक्कर हो गई।

दुर्घटनाग्रस्त वाहन का अगला हिस्सा टिप्पर के नीचे घुस गया। इससे गाड़ी के सभी एयर-बैग खुल गए और गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई।

मृतक भीषण एक कंपनी का मालिक

हेड कांस्टेलब गजेंद्र ने बताया कि मृतक की पहचान दिल्ली के भीषण गर्ग (49) के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि परवेज आलम, लेखराज और तरुण इस हादसे में घायल हुए हैं। गाड़ी में सवार सभी मोहन गार्डन उत्तम नगर दिल्ली के रहने वाले हैं। पिछली सीट पर बैठा पांचवां शख्स पूरी तरह सुरक्षित है।

उन्होंने बताया कि मृतक के शव का आज पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। मृतक भीषण गर्ग दिल्ली में एक कंपनी के मालिक थे। सभी सिस्सू की तरफ घूमने गए थे और बीती शाम को वापस लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गए।

लाहौल घाटी में बर्फबारी के बाद सड़क पर बढ़ी फिसलन से दूसरी गाड़ी में टकराई इनोवा

लाहौल घाटी में बर्फबारी के बाद सड़क पर बढ़ी फिसलन से दूसरी गाड़ी में टकराई इनोवा

लाहौल स्पीति के रोहतांग टनल के नोर्थ पोर्टल में फंसी गाड़ियों को निकालते हुए पुलिस जवान

लाहौल स्पीति के रोहतांग टनल के नोर्थ पोर्टल में फंसी गाड़ियों को निकालते हुए पुलिस जवान

पुलिस की एडवाइजरी

ताजा हिमपात के बाद पुलिस ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने की एडवाइजरी जारी की है, क्योंकि ज्यादातर लोग बर्फ पर भी आम दिनों की तरह ड्राइविंग करते है। बर्फ का सड़कों पर शीशा सा जम गया है। इससे सावधानी जरूरी है। ऐसे में पुलिस ने धीमी रफ्तार के साथ और ब्रेक का कम इस्तेमाल करने की एडवाइजरी जारी की है।

ऊंचे क्षेत्रों में फंसे पर्यटक देर तक सुरक्षित रेस्क्यू

प्रदेश में आज और कल भी कुछेक स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है। इसे देखते हुए पर्यटकों को अधिक ऊंचे क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी गई है, क्योंकि ऊंचाई वाले इलाकों में अचानक बर्फबारी हो जाती है। इससे फंसने की संभावना बनी रहती है। बीती शाम को भी लाहौल स्पीति के ऊंचे क्षेत्रों में 150 से ज्यादा पर्यटक जगह जगह फंस गए थे, जिन्हें लोकल पुलिस ने देर रात तक सुरक्षित होटलों में पहुंचाया।

यह भी पढ़ें- हिमाचल में सीजन की पहली बर्फबारी:खुशी से झूम उठे पर्यटक, बर्फ में खेलते दिखे; गाड़ियां फिसलीं, 70 दिन का ड्राइ स्पेल टूटा

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *