Himachal SMC Teachers Strike Before Board Exams News Update | हिमाचल में SMC शिक्षकों की हड़ताल खत्म: शिक्षा मंत्री मिलने पहुंचे, बोले- शिक्षकों को नियमित करना प्राथमिकता रहेगी, 250 पदों पर होगी भर्ती – Shimla News


SMC शिक्षकों से मिलने पहुंचे शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर।

हिमाचल प्रदेश में एसएमसी शिक्षकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म कर दी हैं। शाम को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर उनसे मिलने पहुंचे। इसके बाद मंत्री ने उनकी मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही 250 पदों पर भर्ती की जाएगी। बाकी मुद्दों क

.

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि एसएमसी शिक्षकों को पक्का करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इससे पहले शिमला के चौड़ा मैदान में धरने पर बैठे शिक्षकों ने कहा था कि अब आश्वासनों से काम नहीं चलेगा। प्रदेश में करीब 12 सालों से नियमितीकरण की मांग कर रहे थे, 2400 एसएमसी शिक्षकों का कहना था है कि उनका संयम का बांध टूट रहा है।

एसएमसी शिक्षक संघ के प्रवक्ता निर्मल ठाकुर ने बताया कि दूरदराज क्षेत्रों में करीब 200 स्कूल एसएमसी शिक्षकों के सहारे चल रहे हैं। शिक्षक संघ के अनुसार प्रदेश में शिक्षकों के 10 हजार पद खाली हैं। संघ ने सरकार को पहले ही अल्टीमेटम दिया था। प्रवक्ता ने कहा कि कागजी कार्रवाई में अब और समय बर्बाद नहीं किया जा सकता।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *