Himachal Shimla Weather Update Cold wave Alert | हिमाचल में बारिश-बर्फबारी के बाद शीतलहर: 8 जिलों में येलो, 7 में ऑरेंज अलर्ट; आगामी 5 दिन मौसम साफ रहने के आसार – Shimla News

हिमाचल में आगमी 5 दिन तक मौसम साफ रहने की संभावना है। लेकन कई जिलों में शीत लहर चलेगी।

हिमाचल प्रदेश में तीन दिनों तक लगातार बारिश बर्फबारी हुई है। दिसंबर माह में अच्छी बारिश बर्फबारी से पर्यटकों, किसानों और बागवानों के चेहरों पर रौनक है। वहीं अब प्रदेश के कई जिलों में शीत लहर चलेगी। मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि आज से करीब

.

IMD के अनुसार प्रदेश में 29 दिसंबर से 1, 2 और 3 जनवरी को राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों हल्की बारिश बर्फबारी की संभावना है। लेकिन आगामी एक सप्ताह तक प्रदेश में अधिकतम स्थानों पर मौसम साफ बना रह सकता है।

IMD ने जारी किया शीत लहर का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज से प्रदेश में तीन दिनों के लिए शीत लहर का अलर्ट जारी किया है। IMD ने प्रदेश के 8 जिलों में आज येल्लो अलर्ट और आगामी दो दिनों तक प्रदेश के 7 जिलों में शीत लहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया।

इसमें शिमला, कुल्लू, मंडी, चंबा ,कांगड़ा ,ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर शामिल है। इस दौरान इन जिलों में भारी शीर लहर देखने को मिलेगी और मैदानी क्षेत्रों में फोग रहने की भी संभावना है।

शिमला में सड़कों पर घूमते हुए लोग।

शिमला में सड़कों पर घूमते हुए लोग।

तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं

IMD का पूर्वानुमान है कि आगामी दिनों में तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन से चार दिनों तक न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस गिरावट आ सकती है। वहीं अधिकतम तापमानों में दिन के समय हल्का उछाल देखने को मिल सकता है।

प्रदेश में कितनी हुई बर्फबारी

प्रदेश में बीते दो दिनों हुई बर्फबारी में सांगला (जिला किन्नौर) 38.5, कोकसर (जिला लाहौल और स्पीति) 36.0, गोंदला (जिला लाहौल और स्पीति) 32.5, कल्पा (जिला किन्नौर) 23.0, नारकंडा औस (जिला शिमला) 22.0, पूह (जिला किन्नौर) 21.0, केलोंग (जिला) लाहौल और स्पीति) 21.0, कुकुमशेरी एडब्ल्यूएस (जिला लाहौल और स्पीति) 20.1, मूरंग (जिला किन्नौर) 18.0, खदराला (जिला शिमला) 16.0 सैंटीमीटर तक दर्ज की गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *