शिक्षा विभाग के निदेशक अमरजीत शर्मा
हिमाचल प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थानों में गैर- शैक्षणिक वीडियो, रील व सोशल मीडिया का अनावश्यक रूप से उपयोग करने वाले कर्मचारियों की अब खैर नहीं है। शिक्षा विभाग ने अनावश्यक रूप इस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। शनिवार को शिक्षा विभाग के निदेश
.
शिक्षा विभाग के निदेशक के कार्यालय से जारी आदेशों के मुताबिक, शिक्षा विभाग के संज्ञान में यह बात आई है कि स्कूल के समय में कुछ शिक्षक और कर्मचारी ऐसी वीडियो व रील बनाने में लगे रहते हैं जो किसी भी तरह से छात्रों के शैक्षणिक ज्ञान ,खेल ,सह पाठ्यचर्या व अन्य शैक्षणिक गतिविधियों या समग्र विकास में योगदान नहीं देते है। ऐसी गतिविधियों न केवल छात्रों का ध्यान आवश्यक शैक्षिक लक्ष्यों से भटकती है।
नियमों का उलंघन करने वाले के खिलाफ होगी कार्रवाई
हिमाचल प्रदेश हायर एजुकेशन निदेशक अमरजीत शर्मा ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद विभाग ने सभी स्कूलों व शिक्षण संस्थानों को निर्देश जारी कर दिए हैं। जिसमें सभी शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों को निर्देश दिए गए है वह इस पर नजर रखें। यदि कोई भी शिक्षक व कर्मचारी अनावश्यक रूप से वीडियो व रील बनाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।