Himachal sand gravel Scam transportation transportation mule Chamba | हिमाचल में खच्चर पर ढोई डेढ़ करोड़ की रेत-बजरी: गड़बड़ी के आरोपों के बाद FIR; मालिक बीपीएल कार्डधारी, जांच के दायरे में पूर्व जनप्रतिनिधि – Chamba News


हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के दुर्गम क्षेत्र तीसा में एक खच्चर पर डेढ़ करोड़ रुपए की रेत बजरी ढोने का मामला सामने आया है। सनवाल पंचायत में हुई गड़बड़ी मामले में स्थानीय लोगों ने पंचायत के पूर्व प्रतिनिधियों पर गड़बड़ी के आरोप लगाए है। पुलिस ने शिकायत मिलन

.

पुलिस के अनुसार, सनवाल पंचायत में पांच साल के दौरान एक खच्चर पर एक करोड़ 53 लाख रुपए का रेत बजरी की ढुलाई दिखाई गई है। यह पैसा खच्चर मालिक के बैंक अकाउंट में दिया गया। शिकायतकर्ताओं ने शंका जाहिर कि एक खच्चर पर इतनी रेज-बजरी की ढुलाई संभव नहीं है।

इसके बाद पंचायत के पूर्व जन प्रतिनिधियों पुलिस जांच के दायरे में आ गए हैं।

बीपीएल परिवार से संबंध रखता है खच्चर मालिक

खच्चर मालिक लेखराज एक बीपीएल परिवार से संबंध रखता है। खच्चर मालिक के खाते से बाद में यह रकम चैक के माध्यम से पूर्व प्रतिनिधियों और रिश्तेदारों को दी गई है।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच के अनुसार बीपीएल परिवार से संबंध रखने वाले व्यक्ति के खाते में पंचायत के वैंडर ने यह राशि ट्रांसफर की है।

जिनके खाते में पैसा ट्रांसफर, उन्हें जांच में शामिल किया

चुराह थाना प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि पैसा जिन लोगों के खातों में डाला गया है, उनके खातों के साथ पूरी जानकारी संबंधित बैंक से मांगी गई है। इसके साथ ही शिकायत पत्र में जिन पांच अन्य लोगों को वैंडर दर्शाया गया है, उन्हें भी जांच में शामिल किया जाएगा।

सवा करोड़ के सेब पौधे की खरीद में गड़बड़ी के लग चुके आरोप

पुलिस के अनुसार, जिन पंचायत प्रतिनिधियों के बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर किया गया, उन पर 2022 में सवा करोड़ रुपए के सेब के पौधे खरीदी में भी गड़बड़ी के आरोप लगे थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *