Himachal Reshuffle 16 IAS Officer News Update | हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 16 IAS अधिकारियों के तबादले, HRTC को मिला नया MD; मुख्य सचिव ने जारी किए निर्देश – Shimla News

सी. पॉलरासु को सचिव (सहकारिता, बागवानी और कृषि) नियुक्त किया गया है।

हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने एक साथ 16 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना के कार्यालय से इसके आदेश जारी हो गए है। प्रदेश सरकार ने इन अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंप

.

मुख्य सचिव के कार्यालय से जारी निर्देशों में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सी. पॉलरासु को सचिव (सहकारिता, बागवानी और कृषि) नियुक्त किया गया है। जबकि IAS ए. शैनामोल को सचिव (प्रशासनिक सुधार, प्रशिक्षण और विदेशी असाइनमेंट और लोक शिकायत निवारण) की जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं IAS डॉ. राज कृष्ण परुथी को मंडी मंडल का मंडलायुक्त बनाया गया है। जबकि IAS सुदेश कुमार मोकटा को विशेष सचिव (उद्योग) की जिम्मेवारी दी गई है। इसके अलावा IAS दोरजे छेरिंग नेगी को सहकारी समितियों का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।

डॉ. निपुण जिंदल को एच.आर.टी.सी. का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

डॉ. निपुण जिंदल को एच.आर.टी.सी. का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

नीरज कुमार को परिवहन विभाग का निदेशक बनाया प्रदेश सरकार ने आईएएस कमल कांत सरोच को हिमऊर्जा का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया है। वहीं नीरज कुमार को परिवहन विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है और डॉ. निपुण जिंदल को एच.आर.टी.सी. का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

इसके अलावा आईएएस अरिंदम चौधरी को हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन और प्रसंस्करण निगम लिमिटेड (एचपीएमसी) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। जबकि आईएएस शुभ करण सिंह को विशेष सचिव (एमपीपी एवं पावर और एनसीईएस) बनाया गया है।

आईएएस शिवम प्रताप सिंह को युवा सेवाएं एवं खेल विभाग का निदेशक बनाया वहीं नियुक्ति का इंतजार कर रही IAS गंधर्व राठौर को विशेष सचिव (कार्मिक) की जिम्मेदारी दी है। आईएएस शिवम प्रताप सिंह को युवा सेवाएं एवं खेल विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है। सरकार ने IAS विवेक भाटिया को अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त कर दिया है। IAE अभिषेक वर्मा को डिजिटल टेक्नोलॉजीज एंड गवर्नेंस के निदेशक पद पर नियुक्त किया है।

मुख्य सचिव के कार्यालय से जारी आदेशों में IAS दिव्यांशु सिंघल को अतिरिक्त आयुक्त (विकास)-सह-परियोजना निदेशक (डीआरडीए) नियुक्त किया गया है। वहीं IAS जितेन्द्र सांजटा जो सचिव विनियामक आयोग है उनको हिमाचल प्रदेश सरकार ने विशेष सचिव (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है और IAS हेमिस नेगी को नगर एवं ग्राम नियोजन का निदेशक बनाया गया है। मुख्य सचिव प्रमोद सक्सेना के कार्यालय से जारी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *