Himachal Rampur Shimla Bike accident Mumbai Woman tourist died | हिमाचल में मुंबई की महिला टूरिस्ट की मौत: टैंकर से टकराई बाइक, भाई गंभीर रूप से घायल; किन्नौर घूमने जा रहे थे – Rampur (Shimla) News

शिमला के रामपुर के ज्यूरी पेट्रोल पंप के पास खड़ा टैंकर और क्षतिग्रस्त बाइक जिससे महिला की मौत हुई।

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के रामपुर में आज बाइक और टैंकर में टक्कर से मुंबई की महिला पर्यटक की मौत हो गई। दरअसल, महाराष्ट्र के कुछ टूरिस्ट शिमला से किन्नौर घूमने जा रहे थे। इस दौरान रामपुर से आगे ज्यूरी में एक बाइक टैंकर से टकरा गई।

.

हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा उसका भाई गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह हादसा आज सुबह 11 बजे के करीब हुआ।

ज्यूरी में पेट्रोल पंप के पास खड़े इसी ट्रक से टकराया बाइक।

ज्यूरी में पेट्रोल पंप के पास खड़े इसी ट्रक से टकराया बाइक।

किन्नौर घूमने जा रहे थे

सूचना के अनुसार, मुंबई से 6 बाइकर्स और 2 गाड़ियों में कुछ लोग किन्नौर घूमने जा रहे थे। तब इनकी एक बाइक नंबर CH-1CH-2860 तेल से भरे टैंकर PB 65GB 7856 से टकराई। हादसे में मृत महिला की पहचान रचना सोनाली (44) पत्नी जवाहर सोनाली निवासी ग्रेटर मुंबई के तौर पर हुई है। उसके भाई चिराग कैनिमा को काफी चोटें आई है। उसका खनेरी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

मृतक महिला का पति भी साथ मौजूद

बताया जा रहा है कि महिला का पति भी उनके साथ घूमने गया था, मगर वह दूसरी बाइक पर सवार था। पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए खनेरी अस्पताल भेज दिया है। इसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *