himachal Rampur Bolero bus accident | शिमला में बस से टकराई बोलेरो: सात लोग गंभीर रुप से हुए घायल, किन्नौर से रामपुर जा रही थी गाड़ी – Rampur (Shimla) News


रामपुर के ब्रौनी खड्ड के पास बस से टकराई बोलेरो।

शिमला के रामपुर नेशनल हाईवे पांच ब्रौनी खड्ड के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो सामने से आ रही बस से टकरा गई। इस हादसे में बोलेरो में सवार सात लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए रामपुर के खनेरी अस्पताल पहुंचाया गया है।

.

थाना झाकड़ी पुलिस के मुताबिक, रविवार की दोपहर करीब दो बजे एक बोलेरो किन्नौर से रामपुर की ओर आ रही थी। जैसे ही बोलेरो ब्रौनी खड्ड के समीप मेहता स्टोन क्रेशर के पास पहुंची तो सामने से आ रही निजी बस से जा टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि बस में बैठी सवारियों चीख पुकार मच गई। यह बस रामपुर से काफनू की ओर जा रही थी। इस हादसे में बोलेरो चालक सहित गाड़ी में बैठे सात लोग घायल हो गए। गाड़ी के चालक और उसके साथ बैठे व्यक्ति को अधिक चोटें आई हैं।

सवारी बोली- लापरवाही से चला रहा था बोलेरो चालक

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस थाना झाकड़ी से मौके पर पुलिस का दल पहुंचा। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए रामपुर के खनेरी अस्पताल पहुंचाया गया है। बस में बैठी सवारियों के मुताबिक, बोलेरो चला रहा चालक काफी तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था, जिस कारण यह हादसा पेश आया।

घायलों की पहचान 48 वर्षीय राजेश कुमार, 43 वर्षीय निर्मला देवी, 68 वर्षीय संतराम, 65 वर्षीय सुंदरी देवी पत्नी संतराम, 23 वर्षीय शिल्पी पुत्री राजेश, 15 वर्षीय हर्षित कुमार पुत्र राजेश तथा मुस्कान पुत्री राजेश निवासी गांव दयोथ, सदर बिलासपु के रुप में हुई है।

डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि बस और बोलेरो की टक्कर में सात लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए खनेरी अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन में जुटी हुई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *