Himachal Rainfall Landslide flood LIVE Photos Video Update; Heavy Rain Red alert | School close | Kullu Mandi Shimla Manali | 8 जिलों स्कूल-कालेज बंद: लैंडस्लाइड से 4 NH समेत 1277 सड़कें अवरुद्ध; 3158 करोड़ की संपत्ति नष्ट, 861 घर जमींदोज – Shimla News

हिमाचल में आज भी भारी बारिश का रेड अलर्ट।

हिमाचल प्रदेश में बाढ़, बादल फटने और लैंडस्लाइड से जान व माल दोनों को भारी नुकसान हो रहा है। बीती रात में भी बारिश से जगह-जगह लैंडस्लाइड के बाद 4 नेशनल हाईवे समेत 1277 सड़कें, 3207 बिजली के ट्रांसफॉर्मर और 790 पेयजल योजनाएं ठप पड़ी है।

.

मौसम विभाग ने आज भी दोपहर 12 बजे तक बिलासपुर, कांगड़ा, शिमला, सिरमौर, सोलन व ऊना जिला में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश तथा एक-दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई है। कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिला में आज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

इसे देखते हुए हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी (HPU) शिमला, सेंटर यूनिवर्सिटी धर्मशाला समेत शिमला, सोलन, चंबा, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, किन्नौर और कुल्लू जिला के शिक्षण संस्थान आज बंद रहेंगे। डीसी ने सभी स्कूलों में टीचरों को ऑनलाइन कक्षाएं लेने के निर्देश दिए है।

4 सितंबर से कमजोर पड़ेगा मानसून

अगले कल भी शिमला, सिरमौर और किन्नौर जिला में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 4 सितंबर से मानसून थोड़ा कमजोर पड़ने के आसार है।

3158 करोड़ की संपत्ति नष्ट

प्रदेश में अब तक बारिश से 3158 करोड़ रुपए की निजी व सरकारी संपत्ति नष्ट हो चुकी है। मानसून सीजन में 326 लोगों की मौत, 861 घर पूरी तरह जमींदोज, 3335 घरों को आंशिक नुकसान, 471 दुकानें और 3813 गोशालाएं टूट चुकी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *