Himachal Rain snowfall high mountains Shimla Manali Kufri Narkanda Dharmshala Weather forecast Snowfall Fog alert | हिमाचल के ऊंचे पहाड़ों पर आज बारिश-बर्फबारी: 4 जिलों में बिगड़ेगा मौसम; मैदानी व निचले इलाकों में खिलेगी धूप, 4 दिन धुंध का येलो अलर्ट – Shimla News

हिमाचल के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में आज बारिश-बर्फबारी के पूर्वानुमान के बीच बद्दी में सुबह के वक्त छाई धुंध

हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज और कल बारिश बर्फबारी का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 4 जिले चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और लाहौल स्पीति की अधिक ऊंचे क्षेत्रों में आज बर्फबारी हो सकती है। अगले कल भी चंबा और लाहौल स्पीति के ऊं

.

प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा। शिमला में भी आज सुबह से ही अच्छी खिली हुई है। प्रदेश की जनता लंबे समय से ड्राइ स्पेल टूटने के इंतजार में है, क्योंकि पहले बरसात में सामान्य से 19 प्रतिशत कम बारिश हुई। इसके बाद पोस्ट मानसून सीजन में भी सामान्य से 98% कम बादल बरसे।

शिमला के रिज पर टहलते हुए लोग

शिमला के रिज पर टहलते हुए लोग

अक्टूबर में एक बूंद भी नहीं बरसी

अक्टूबार की बात करें तो राज्य के किसी भी क्षेत्र में पानी की एक बूंद तक नहीं बरसी, जबकि छह जिले चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर, कुल्लू, सोलन और सिरमौर में एक अक्टूबर से 14 नवंबर तक यानी 45 दिन से बारिश नहीं हुई। अन्य जिलों में भी मात्र बूंदाबांदी हुई है। इसका असर अब पेयजल व सिंचाई योजनाओं पर भी पड़ने लगा है। इन योजनाओं में पानी कम हो गया है।

गेंहू की फसल पर मार

इससे सूखे जैसे हालात बन गए है। लंबे ड्राइ स्पेल की वजह से 90 फीसदी जमीन पर किसान गेंहू की बुवाई नहीं कर पाए। प्रदेश में 3.26 लाख हैक्टेयर जमीन पर गेंहू की बुवाई होती है, लेकिन इस बार मुश्लि से 30 हजार हैक्टेयर जमीन पर गेंहू की बुवाई हो पाई है।

शिमला के रिज पर शाम के वक्त सुहावने मौसम में टहलते हुए पर्यटक और स्थानीय लोग

शिमला के रिज पर शाम के वक्त सुहावने मौसम में टहलते हुए पर्यटक और स्थानीय लोग

4 दिन धुंध का येलो अलर्ट

इस बीच IMD ने अगले 4 दिन के लिए घनी धुंध छाने का येलो अलर्ट जारी किया है। आज के लिए बिलासपुर और ऊना में अलर्ट है, जबकि अगले 3 दिन के लिए ऊना, बिलासपुर, मंडी और हमीरपुर में धुंध का अलर्ट है। धुंध की वजह से मैदानी इलाकों में बीते एक सप्ताह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

IMD के अनुसार जब तक अच्छी बारिश और बर्फबारी नहीं होती तब तक मैदानी इलाकों में धुंध लोगों को परेशान करती रहेगी। खासकर सुबह के वक्त इससे विजिबिलिटी 50 मीटर से भी नीचे गिर जाएगी। इसे देखते हुए वाहनों चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *