Himachal PWD Minister Vikramaditya Singh Vs Mandi MP Kangana Ranaut | Shimla | कंगना रनोट पर मंत्री विक्रमादित्य का तंज: बोले-जानकारी के बाद बयान दें मोहतरमा; सांसद ने मंडी में गाड़ियां-लोग दबने का किया था दावा – Shimla News

हिमाचल की मंडी सीट से सांसद कंगना रनोट के चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर गाड़ियां व लोग दबने के दावे पर लोक निर्माण मंत्री (PWD) विक्रमादित्य सिंह ने तंज कसा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सांसद को सोच-समझकर और पूरी जानकारी हासिल करने के बाद ही बयान

.

विक्रमादित्य सिंह ने क्या कहा..

QuoteImage

सांसद का पद बहुत जिम्मेदारी का होता है। गैर जिम्मेदाराना बयान देना और जनता में दहशत फैलाना खतरनाक साबित हो सकता है। DC मंडी ने पुष्टि की है कि मंडी के बनाला में कोई भी गाड़ी और लोग नहीं फंसे हैं। विक्रमादित्य ने आखिर में लिखा- मोहतरमा से निवेदन है बयान देने से पहले पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। यह समय राजनीति का नहीं है।

QuoteImage

दरअसल, बुधवार रात को चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर मंडी के बनाला में पूरा पहाड़ सड़क पर आ गया। इसके बाद सोशल मीडिया में कुछ गाड़ियों के दबने की अपुष्ट खबरें फैली। गुरुवार सुबह 9 बजकर 57 मिनट पर सांसद कंगना ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट किया।

कंगना रनोट ने लिखा…

QuoteImage

मंडी बनाला के पास हुए भीषण हादसे का समाचार अत्यंत दुखद है। पहाड़ धंसने से कई लोग और वाहनों के मलबे में दबे होने की आशंका है। मैं प्रशासन के संपर्क में हूं। ईश्वर सभी को सुरक्षित रखें और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं।

QuoteImage

इसके 2 घंटे बाद मंडी के DC अपूर्व देवगन ने किसी का नाम लिए बगैर कंगना रनोट और सोशल मीडिया की खबरों के दावे को नकार दिया।

DC अपूर्व देवगन ने क्या कहा-

QuoteImage

बनाला लैंडस्लाइड में किसी भी गाड़ी और व्यक्ति के चपेट में आने की एविडेंस नहीं है। नेशनल हाईवे से मलबा हटाया जा रहा है।

QuoteImage

चर्चाओं में कंगना का पोस्ट

कंगना का जल्दबाजी में किया यह पोस्ट प्रदेश में चर्चाओं का कारण बना हुआ है। आज इस पर विक्रमादित्य सिंह ने भी निशाना साधा है। सोशल मीडिया यूजर इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

2200 करोड़ के रिलीफ फंड का बयान भी दिया

कंगना ने 2 दिन पहले भी दिल्ली में मीडिया बाइट में हिमाचल को 2200 करोड़ रुपए के रिलीफ फंड का दावा किया। राज्य सरकार के अधिकारियों ने कंगना के इस दावे को खारिज किया।

2200 करोड़ के इस रिलीफ फंड की हिमाचल बीजेपी ने भी अपने X सोशल मीडिया अकाउंट पर बुधवार शाम को जानकारी साझा की। इसके साथ कंगना की बाइट भी शेयर की गई। बीते कल हिमाचल बीजेपी ने भी अपने X मीडिया अकाउंट से कंगना के इस दावे की पोस्ट को हटा दिया। कंगना रनोट पहले भी अपने विवादित बयान की वजह से सुर्खियां बटोरती रही हैं।

********************

इस खबर को भी पढ़ें:

हिमाचल के मंडी में लैंडस्लाइड, 130 लोग बचाए: चंबा में फंसे 335 टूरिस्टों की लिस्ट, इनमें हरियाणा-पंजाब के भी, कंगना का दावा DC ने नकारा

कुल्लू में बहा नेशनल हाईवे और चंबा में घरों में घुसा मलबा।

कुल्लू में बहा नेशनल हाईवे और चंबा में घरों में घुसा मलबा।

हिमाचल प्रदेश में बारिश से भारी नुकसान हुआ है। गुरुवार को कुल्लू के डोभी में अचानक आई बाढ़ के कारण फंसे लगभग 130 लोगों को पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिसकर्मियों ने लोगों को पीठ पर बैठाकर नाला पार करवाया। यह घटना फोजल नाले में अचानक जलस्तर बढ़ जाने के कारण हुई। (पूरी खबर पढ़ें)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *