Himachal Pradesh weather Update: Very heavy rain warning Flash Flood Landslide Shimla Manali Mandi | हिमाचल में आज बहुत भारी बारिश का अलर्ट: लोगों को नदी-नालों और लैंडस्लाइड संभावित क्षेत्रों में न जाने की सलाह; धुंध भी छाएगी – Shimla News

शिमला के रिज पर बारिश में छाता लेकर चलते हुए टूरिस्ट और लोकल लोग

मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश के 7 जिलों में आज बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है, जबकि 3 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। मानसून की ये बारिश तबाही का कारण बन सकती है। टूरिस्ट और स्थानीय लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है

.

IMD ने बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, सिरमौर, सोलन और ऊना जिला में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आज एक-दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। कुल्लू, मंडी और शिमला जिला में भी एक -दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

रिज पर बारिश के बाद सुहावने मौसम का आनंत उठाते हुए टूरिस्ट

रिज पर बारिश के बाद सुहावने मौसम का आनंत उठाते हुए टूरिस्ट

टूरिस्ट और लोकल को एडवाइजरी

IMD ने टूरिस्ट समेत लोकल लोगों को नदी नालों और लैंडस्लाइड संभावित क्षेत्रों में नहीं जाने की एडवाइजरी जारी की है। नदी नालों में तेज बारिश के बाद अचानक जल स्तर बढ़ सकता है। इसी तरह पहाड़ों पर लैंडस्लाइड भी तबाही का कारण बन सकता है।

विजिबिलिटी गिरने से गाड़ी चलाने में परेशानी होगी

खराब मौसम के कारण कई क्षेत्रों में धुंध की वजह से विजिबिलिटी भी 25 मीटर तक गिर सकती है। इससे गाड़ियों को चलाने में परेशानी झेलनी पड़ सकती है। ऐसे में सावधानी बरतनी जरूरी है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिन तक पहाड़ों पर बारिश जारी रहने के आसार है। मगर कल से वेस्टर्न डिस्टरबेंस थोड़ा कमजोर पड़ेगा।

शिमला के रिज पर हल्की बारिश में कुछ लोग छाता लेकर और कुछ बारिश में भीगते हुए

शिमला के रिज पर हल्की बारिश में कुछ लोग छाता लेकर और कुछ बारिश में भीगते हुए

बारिश के बाद तापमान में गिरावट

प्रदेश के कई भागों में मानसून ने 20 जून को दस्तक दी है। बीते 24 जून को पूरे प्रदेश में मानसून पहुंच गया है। इस दौरान कई क्षेत्रों में हुई बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इससे प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 1.2 डिग्री नीचे गिर गया है। कई शहरों का तापमान सामान्य से 8 डिग्री तक नीचे गिरा है।

कांगड़ा का तापमान 8.2 डिग्री गिरा

कांगड़ा के अधिकतम तापमान में सामान्य की तुलना में सबसे ज्यादा 8.2 डिग्री की कमी आई है और यहां का तापमान 31.4 डिग्री रह गया है। चंबा का तापमान सामान्य से 5.5 डिग्री लुढ़कने के बाद मंडी का 3.9 डिग्री कम होने के बाद 32.2 डिग्री, धर्मशाला का 2.3 डिग्री लुढ़कने के बाद 28.0 डिग्री सेल्सियस रह गया है। अगले चार-पांच दिनों के दौरान तापमान में और ज्यादा कमी आएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *