शिमला के नारकंडा में बीती रात को बर्फबारी के दौरान का नजारा।
हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में बीती रात से बर्फबारी हो रही है। पर्यटन नगरी मनाली में सुबह 4 बजे से स्नोफॉल शुरू हुआ। यहां 4 इंच तक ताजा बर्फ गिर चुकी है। अटल टनल रोहतांग ताजा हिमापत के बाद वाहनों के लिए बंद कर दी गई है। रोहतांग टनल में भी 5
.
शिमला के नारकंडा, खड़ापत्थर और कुफरी में भी हल्का हिमपात हुआ, जबकि शिमला शहर में आधी रात में ओलावृष्टि हुई। प्रदेश के ज्यादातर भागों में रात को अच्छी बारिश भी हुई है। इससे किसानों-बागवानों को सूखे से हल्की राहत मिली है।
लाहौल घाटी में ताजा बर्फबारी के बाद आज सुबह का नजारा
सड़कों पर बढ़ी फिसलन
लाहौल स्पीति और कुल्लू जिला के ऊंचे क्षेत्रों में अच्छी बर्फबारी हो रही है। इसके बाद सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है और वाहनों की आवाजाही रोकनी पड़ी है। लाहौल स्पीति पुलिस ने टूरिस्ट और स्थानीय लोगों से अधिक ऊंचे क्षेत्रों में नहीं जाने की अपील की है।
आज दोपहर तक जारी रहेगी बर्फबारी
मौसम विभाग की माने तो आज दोपहर तक बारिश-बर्फबारी जारी रहेगी। कल और परसों दो दिन मौसम साफ होगा। मगर 8 फरवरी को फिर से बारिश-बर्फबारी के आसार है।
यहां देखे बर्फबारी के PHOTOS..
शिमला के नारकंडा में बीती रात को हुई बर्फबारी के बाद आज सुबह का दृश्य, नारकंडा शिमला से लगभग 65 किलोमीटर की दूरी पर है। टूरिस्ट यहां पर पहुंचकर बर्फ का आनंद ले सकते हैं। नारकंडा में ठहरने के लिए होटल और होम स्टे की व्यवस्था भी मौजूद है।
अटल टनल रोहतांग में बीती रात को बर्फबारी के दौरान का नजारा, फिलहाल टूरिस्ट अगले एक दो दिन अटल टनल नहीं जा पाएगा। सड़क पर फिसलन की वजह से वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।
लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में बीती रात को बर्फबारी के दौरान का दृश्य
शिमला के नारकंडा में बीती रात को बर्फबारी हुई। आज भी मौसम खराब बना हुआ है। ताजा हिमपात के बाद सड़क पर फिसलन बढ़ी है।
लाहौल घाटी में आज सुबह बर्फबारी के बाद का नजारा
शिमला-ठियोग-रामपुर एनएच पर फागू में ताजा हिमपात
शिमला के नारकंडा में बीती रात को बर्फबारी के बाद गाड़ी पर बिछी बर्फ की चादर
चंबा के ऊंचे क्षेत्रों में बीती रात को बर्फबारी के बाद का नजारा
लाहौल स्पीति के मुख्यालय काजा पुलिस स्टेशन के बाहर बिछी बर्फ की सफेद चादर