Himachal Pradesh weather Update; Rain Snowfall Shimla Manali Dharmshala weather forecast IMD alert | हिमाचल में 6 दिन बारिश-बर्फबारी: 5 व 6 जनवरी को हैवी स्नोफॉल; 3 जिलों में कल शीतलहर का येलो अलर्ट – Shimla News

लाहौल घाटी में हिमपात के बाद का नजारा

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली है। प्रदेश में नए साल पर आज से अगले 6 दिन तक बारिश बर्फबारी के आसार है। मौसम विज्ञान (IMD) केंद्र शिमला की माने तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) एक्टिव होने से 1 से 3 जनवरी तक चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू

.

अन्य जिलों में इस दौरान मौसम साफ रहेगा। 4 जनवरी से प्रदेश के ज्यादातर भागों में बारिश-बर्फबारी के आसार है। 5 और 6 ज​नवरी को WD ज्यादा​ ​​​​​​स्ट्रॉग होगा। इन दो दिनों में अच्छी बर्फबारी होगी। कुछेक स्थानों पर भारी हिमपात भी हो सकता है।

इससे पर्यटकों के साथ साथ किसान-बागवानों और पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं। अच्छी बर्फबारी हुई तो इससे आने वाले दिनों में पहाड़ों पर टूरिस्ट की और भीड़ बड़ेगी।

सिस्सू में तापमान गिरने से जमा छत्त से टपक रहा पानी और सामने बर्फ की मोटी चादर

सिस्सू में तापमान गिरने से जमा छत्त से टपक रहा पानी और सामने बर्फ की मोटी चादर

ताबो का तापमान माइनस 17.3 डिग्री तक गिरा

बर्फबारी से पहले लाहौल स्पीति के ताबो का न्यूनतम तापमान माइनस 17.3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। प्रदेश के 6 शहरों में माइनस में तापमान चल रहा है। अन्य शहरों में दो दिन से तापमान नॉर्मल बना हुआ है।

3 जिलों में कल शीतलहर का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने बिलासपुर, कांगड़ा और मंडी जिला में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में लोगों को रात और सुबह के वक्त ठंडी हवाएं परेशान करेगी। इसे देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *