मंडी में अलग-अलग जगहों पर बादल फटने की वजह से घर और गाड़ियां मलबे में दब गईं।
हिमाचल के मंडी जिले में देर रात 4 जगह बादल फट गया। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 13 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की सूचना है। कुट्टी बाइपास, पुराना बस अड्डा, थुनाग और गोहार में रात से तेज बारिश हो रही है। गोहर में 2 घरों के साथ 9 लोग पानी मे
.
सुकेती खड्डा समेत अन्य नाले भी उफान पर हैं। कई लोगों के घरों में पानी घुस गया। कुकलाह में कई घर और माता कश्मीरी मंदिर बह गया। प्रशासन की टीमें रात से लोगों को रेस्क्यू करने में जुटी हुई हैं। बारिश को देखते हुए मंडी और कांगड़ा में प्रशासन ने स्कूल और कॉलेजों की छुट्टी कर दी है।
इस बीच मौसम विभाग ने अगले 3 घंट तक बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बादल फटने से तबाही की तस्वीरें…

मंडी के करसोग में भारी बारिश से नुकसान की तस्वीरें

पधेर में बादल फटने के बाद फंसे लोगों का प्रशासन ने रेस्क्यू किया।

मंडी शहर से बहने वाली कोडी खड्ड का पानी रात में लोगों के घरों में घुस गया।

बादल फटने के बाद मंडी की सुकेती खड्ड का जलस्तर बढ़ गया है।

करसोग बाजार से रेस्क्यू किए गए लोगों को प्रशासन ने सुरक्षित जगह पर पहुंचाया।