Himachal Pradesh weather Update; Heavy rain alert | Cloud burst live Video Photos | Flash flood | Shimla | कोटखाई में बादल फटा, शिमला-कुल्लू में 30 गाड़ियां दबी: 3 NH समेत 500 सड़कें बंद, ऊना के स्कूलों में छुट्टी, रामपुर बाजार खाली कराया – Shimla News

शिमला के कोटखाई के खलटूनाला में मबले में दबी छह से ज्यादा गाड़ियां

हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर भागों में बीती रात को भारी बारिश हुई। कोटखाई के खलटूनाला के पीछे पहाड़ियों में रात करीब 12 बजे बादल फटने से नाले में मलबा आ गया। इसके यहां 6 से ज्यादा गाड़ियां दब गई और पेट्रोल पंप में काम करने वाले कर्मचारियों ने भाग कर जान ब

.

भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए ऊना जिला और कुल्लू के बंजार सब डिवीजन के स्कूलों में आज छुट्टी कर दी गई है। शिमला, कुल्लू, सोलन और सिरमौर जिला में भी भारी बारिश से जगह जगह लैंडस्लाइड हुए। इससे 3 नेशनल हाईवे समेत 500 से ज्यादा सड़कें अवरुद्ध हो गईं। शिमला में रात 2 बजे शुरू हुई भारी बारिश के बाद डरे-सहमे लोग रातभर जागते रहे।

वहीं किन्नौर में पूह में बीती शाम को बादल फटने के बाद सतलुज का जल स्तर बढ़ने के बाद रामपुर बाजार में नदी के साथ लगते घरों को खाली कराया गया।

मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा और मंडी जिला में आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में यलो अलर्ट की चेतावनी दी गई है। कल से वेस्टर्न डिस्टरबेंस थोड़ा कमजोर जरूर पड़ेगा। मगर प्रदेश के कई भागों में हल्की बारिश जारी रहेगी।

शिमला-ठियोग NH पर गलू के पास लैंडस्लाइड से हाईवे पर लगा लंबा ट्रैफिक जाम

शिमला-ठियोग NH पर गलू के पास लैंडस्लाइड से हाईवे पर लगा लंबा ट्रैफिक जाम

शिमला के उप नगर ढली के दक्षिणेश्वरी मंदिर के पास लैंडस्लाइड से जाम में फंसी गाड़ियां

शिमला के उप नगर ढली के दक्षिणेश्वरी मंदिर के पास लैंडस्लाइड से जाम में फंसी गाड़ियां

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *