himachal pradesh weather alert heavy rainfall shimla solan sirmaur yellow alert | हिमाचल में अभी नहीं थमेगा बारिश का दौर: आज 3 जिलों में येलो अलर्ट, सोमवार को 5 जिलों में होगी भारी बरसात – Shimla News

मौसम विभाग ने आज हिमाचल के तीन प्रदेशों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। प्रदेश भर में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। बीते कल, यानी शनिवार से ही प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। कई स्थानों पर रुक रुक कर बारिश हो रही है वहीं कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो रही है। हिमाच

.

मौसम विभाग ने आज (रविवार को) तीन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें शिमला, सोलन और सिरमौर शामिल है। इसके बावजूद प्रदेश के कई जिलों हमीरपुर और मंडी के हिस्सों में तेज बारिश हो रही है। बीते कल भी ऊना, सिरमौर और कई अन्य जिलों में भारी बारिश हुई थी।

हिमाचल प्रदेश में हुई बारिश की स्थिति।

हिमाचल प्रदेश में हुई बारिश की स्थिति।

कल 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

सोमवार के लिए मौसम विभाग ने पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन जिलों में भारी बारिश हो सकती है, इनमें ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू और सिरमौर जिला शामिल है। ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। बारिश के कारण नदी-नालों का जलस्तर बढ़ सकता है। लोगों को पानी के तेज बहाव वाले क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

सामान्य से 59 फीसदी ज्यादा हुई बारिश

बता दें कि, हिमाचल प्रदेश में बीते एक सप्ताह से भयंकर बारिश हुई है। बीते सप्ताह की बात करे तो प्रदेश भर में बारिश सामान्य से 59 फीसदी ज्यादा दर्ज की गई है। 26 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश में औसत 64.6 एमएम तक बारिश होती थी, जबकि इस बार 103 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। ऊना जिले की बात करें तो वहां इस बार रिकॉर्ड 283 फीसदी सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *