Himachal Pradesh Snowfall Shimla Kufri Narkanda Manali weather forecast | हिमाचल में सीजन का पहला हिमपात: खुशी से झूम उठे पर्यटक; 70 दिन का ड्राइ स्पेल टूटा, आज और कल बर्फबारी का पूर्वानुमान – Shimla News

शिमला में कल शाम रिज पर बर्फबारी का आनंद लेते पर्यटक। बर्फ के कारण सड़कों पर वाहन फिसले।

हिमाचल प्रदेश के ऊंचे व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में बीती शाम और रात में ताजा हिमपात हुआ। लाहौल स्पीति के कई इलाकों में पांच से छह इंच तक ताजा बर्फ गिरी। शिमला, मंडी, कांगड़ा, कुल्लू और सिरमौर के ऊंची पहाड़ियों पर सीजन की पहला बर्फबारी है।

.

बीती शाम को रिज पर बर्फ देखकर पर्यटक खुशी से झूम उठे और कड़ाके की सर्दी में भी देर रात तक रिज व मॉल रोड पर मस्ती करते रहे। मनाली, रोहतांग, सिस्सू, जिस्पा में भी देर शाम तक पर्यटक बर्फ के बीच खेलते नजर आए है।

शिमला के रिज पर दो सेंटीमीटर, कुफरी में एक इंच, नारकंडा व खड़ापत्थर में 2-2 इंच, रोहतांग में 6 इंच, अटल टनल रोहतांग में 3 इंच ताजा बर्फ गिरी।

शिमला के रिज पर बीती शाम को बर्फ के बीच मौज मस्ती करते हुए पर्यटक।

शिमला के रिज पर बीती शाम को बर्फ के बीच मौज मस्ती करते हुए पर्यटक।

70 दिन का ड्राइ स्पेल टूटा

हिमाचल में सीजन की पहली बर्फबारी के बाद कई इलाकों में 70 दिनों का ड्राइ स्पेल टूट गया है। प्रदेश के अधिकतर इलाकों में दो महीने से ज्यादा समय से पानी की एक बूंद भी नहीं गिरी है। पहले मानसून सीजन में नॉर्मल से 19 प्रतिशत कम बारिश हुई। पोस्ट मानसून सीजन में 1 अक्टूबर से 9 दिसंबर नॉर्मल से 98 प्रतिशत कम बारिश हुई।

इससे हालात बिगड़ रहे थे। मगर ताजा बर्फबारी ने पर्यटन कारोबारियों के साथ-साथ सेब बागवानों और किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है।

पहाड़ों पर बढ़ेगी रौनक

ताजा हिमपात के बाद आने वाले दिनों में पहाड़ों पर अच्छा टूरिस्ट आने की उम्मीद है। मनाली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने बताया कि बर्फबारी के बाद देशभर से पर्यटक ऑनलाइन एडवांस बुकिंग करने लगे है। शिमला के कुफरी और नारकंडा में बर्फबारी के बाद पर्यटक यहां बर्फ देख पाएंगे।

पहला हिमपात देखकर पर्यटक खुशी से झूम उठे।

पहला हिमपात देखकर पर्यटक खुशी से झूम उठे।

लाहौल घाटी में बीती शाम को बर्फबारी के बाद लाउडस्पीकर से पर्यटकों को अलर्ट करते हुए पुलिस जवान

लाहौल घाटी में बीती शाम को बर्फबारी के बाद लाउडस्पीकर से पर्यटकों को अलर्ट करते हुए पुलिस जवान

शिमला के रिज पर बीती शाम को बर्फबारी देख लोग काफी खुश दिखे।

शिमला के रिज पर बीती शाम को बर्फबारी देख लोग काफी खुश दिखे।

चूड़धार में सीजन का पहला हिमपात

सिरमौर जिला के चूड़धार और नौहराधार में भी बीती शाम को ताजा हिमातल दर्ज किया गया। इसके बाद अब धार्मिक श्रद्धालू अगले पांच-छह महीने तक चूड़धार नहीं जा सकेंगे।

प्रदेश में शीतलहर, तापमान में 2.1 डिग्री की गिरावट

बर्फबारी के बाद पूरे प्रदेश में शीतलहर चल रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 2.1 डिग्री की गिरावट आई है। कई शहरों के अधिकतम तापमान में 6 डिग्री की गिरावट आई है। सबसे ज्यादा सियोबाग के तापमान में 5.3 डिग्री की गिरावट आई है। प्रदेश के अधिकतर शहरों का तापमान सामान्य से नीचे चला गया है।

इसे देखते हुए पहाड़ों पर बर्फ देखने के लिए आने वाले पर्यटकों को भी अपने साथ गर्म कपड़े लेकर आना होगा।

भरमौर में बर्फबारी हुई।

भरमौर में बर्फबारी हुई।

आज और कल बर्फबारी का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार शिमला, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, चंबा और लाहौल स्पीति के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई है। रोहतांग में 6 इंच तक ताजा बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी राज्य के ऊंचे और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। कल भी कुछ ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी का अनुमान है।

हिमपात के बाद 110 सड़कें बंद

बर्फबारी के बाद लाहौल स्पीति, चंबा और कुल्लू के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में 110 से ज्यादा सड़कें और 125 बिजली के ट्रांसफॉर्मर बंद हो गए हैं। सड़कें अवरुद्ध होने से कई क्षेत्रों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। बिजली गुल होने से ऊंचे क्षेत्रों में लोगों की बीती रात अंधेरे में ही गुजरी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *