Himachal Pradesh school education board Dharmshala 12 English paper Shimla | हिमाचल में 29 मार्च को 12वीं का अंग्रेजी का पेपर: 93 हजार छात्र देंगे एग्जाम; चुवाड़ी में गलत पेपर खोलने के बाद हुआ रद्द – Dharamshala News


हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा नई तारीख का ऐलान किया गया।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPSEB) धर्मशाला ने 12वीं कक्षा की अंग्रेजी विषय की परीक्षा की नई तारीख का ऐलान कर दिया है। 12वीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर अब 29 मार्च को लिया जाएगा।

.

यह परीक्षा प्रदेश के 2,300 केंद्रों पर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। इसमें नियमित और राज्य मुक्त विद्यालय के 93,494 विद्यार्थी शामिल होंगे।

7 मार्च को रद्द की गई थी परीक्षा

बता दें कि बीते 7 मार्च को चंबा जिले के चुवाड़ी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 10वीं कक्षा के बजाय गलती से 12वीं कक्षा का अंग्रेजी का प्रश्न पत्र ओपन कर दिया था। इसे देखते हुए बोर्ड ने 8 मार्च को होने वाली अंग्रेजी की परीक्षा को रद्द किया था।

शिक्षा बोर्ड ने जांच को गठित की कमेटी

बोर्ड को इसकी शिकायत ई-मेल से मिली थी। बोर्ड ने एग्जाम मित्र मोबाइल एप पर अपलोड वीडियो से इसकी पुष्टि की। इसके बाद जांच के लिए एक टीम गठित की गई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *