Himachal Pradesh RTO issued challan ambulance | Shimla News | शिमला में एम्बुलेंस बन रही टैक्सी: रिज से यात्रियों को ले जाने का कर रही काम, RTO ने कार्रवाई कर काटे चालान – Shimla News

RTO अनिल शर्मा यात्री ले जाने वाली एम्बुलेंस पर की कार्रवाई।

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में ऐतिहासिक रिज के सील्ड रोड क्षेत्र में एम्बुलेंस के नाम पर सवारियां ढोने का धंधा कर रहे एम्बुलेंस चालकों के खिलाफ क्षेत्रीय सड़क परिवहन विभाग की टीम ने मंगलवार को फिर कार्रवाई की है। RTO ने मंगलवार को रिज पर नाका लगा

.

RTO अनिल शर्मा ने बताया कि आज उन्होंने ऐतिहासिक रिज पर नाके के दौरान अब तक 8 एम्बुलेंस की चेकिंग की है। जिनमें से दो नियमों के विरुद्ध पाई गई। उन्होंने बातया कि उन पर कार्रवाई करते हुए उनके चालान काटे गए है ।

पहले भी हुई थी कार्रवाई

RTO बताया कि बीते सप्ताह उन्हें शिकायत मिली थी कि सील्ड क्षेत्र में एम्बुलेंस से सवारियां ढोई जा रही है। जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई शुरू की थी। पहले 7 एम्बुलेंस के चालान काटे थे। RTO ने कहा कि अब वह नियमित रूप विभाग इन पर निगरानी रखेंगे, और जिन जिन एम्बुलेंस के चालान हो चुके है उनका रिकॉर्ड रखा जा रहा है अगर वह दोबारा नियमों के विरुद्ध पाई जाती है तो उनके चालान में बढ़ोतरी के साथ उनकी एम्बुलेंस भी जब्त की जा सकती है। फिलहाल ऐसा कोई मामला नहीं आया है।

एम्बुलेंस के चालान काटते RTO अनिल शर्मा।

एम्बुलेंस के चालान काटते RTO अनिल शर्मा।

लोगों को बांटी सड़क सुरक्षा बुकलेट

वहीं RTO अनिल शर्मा ने कहा कि एम्बुलेंस की चेकिंग के साथ साथ आज उन्होंने एम्बुलेंस चालकों और रिज से गुजरने वाले लोगों को विभाग द्वारा निकाली गई सड़क सुरक्षा की बुकलेट भी बांटी और लोगो से उसे पढ़ने और नियमों का पालन करने का आग्रह किया है। ताकि प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को कम से कम किया जा सकें।

एम्बुलेंस के चालान बनाते RTO अनिल शर्मा।

एम्बुलेंस के चालान बनाते RTO अनिल शर्मा।

आपातकालीन वाहनों को अनुमति

बता दें कि शिमला के रिज मैदान और सील्ड रोड पर आपातकालीन वाहनों को ही चलने की अनुमति है। एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड या नगर निगम के कूड़े कचरे और पानी के वाहन ही गुजर सकते हैं। लेकिन कई एम्बुलेंस ड्राइवरों ने यहां से सवारियां ढोने का साधन बना दिया था। इसकी शिकायत मिलने पर मंगलवार को RTO ने एम्बुलेंस चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *