Himachal Pradesh Monsoon Update 2024; IMD issued Yellow alert rain Shimla Solan Mandi Kullu | प्रदेश में आज-कल बारिश की चेतावनी: शिमला में कई जगह लैंडस्लाइड, पेड़ गिरे; मानसून सीजन में 23% कम बादल बरसे – Shimla News

शिमला के रिज पर बारिश में रेन शेल्टर में खड़े लोग

हिमाचल प्रदेश में अगले 48 घंटे तक ज्यादातर स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम (IMD) विभाग ने आज के लिए 8 जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। यह चेतावनी बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिला को दी गई है।

.

IMD के अनुसार, अगले कल किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य 10 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट दिया गया है। 30 अगस्त से एक सितंबर के बीच मानसून फिर से कमजोर पड़ेगा। 2 सितंबर को दोबारा से मानसून सक्रिय होने का पूर्वानुमान है।

बीते 24 घंटे के दौरान भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश हुई। खासकर शिमला में बीती शाम को तेज बारिश के कारण कई जगह लैंडस्लाइड और पेड़ गिरने की घटनाएं पेश आई। बारिश के कारण शिमला के टॉलैंड, न्यू शिमला सेक्टर-3, विकासनगर और लिफ्ट के पास भूस्खलन हुआ। कई जगह पेड़ भी गिरे है।

शिमला के विकासनगर में बीती शाम कोस भारी बारिश के बाद सड़क पर गिरा पेड़

शिमला के विकासनगर में बीती शाम कोस भारी बारिश के बाद सड़क पर गिरा पेड़

लैंडस्लाइड के कारण विकासनगर में टीसीपी (टाउन एंड कंट्री प्लानिंग दफ्तर) का भवन भी खतरे की जद में आ गया है। न्यू शिमला के डंगा (सेफ्टी वॉल) गिरने से डंगे का अगला हिस्सा कभी भी गिर सकता है।

मानसून सीजन में 23% कम बादल बरसे

प्रदेश में पूरे मानसून सीजन के दौरान सामान्य से 23 प्रतिशत कम बारिश हुई है। एक जून से 27 अगस्त तक प्रदेश में 591.8 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 453.4 मिलीमीटर बादल बरसे है। प्रदेश में शिमला को छोड़कर एक भी जिला ऐसा नहीं जहां सामान्य से ज्यादा बारिश हुई हो। शिमला में अब तक 531 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जबकि इस अवधि में 500.3 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है।

प्रदेश में मानसून सीजन में सामान्य से कितनी कम व ज्यादा बारिश हुई

जिला कितनी कम ज्यादा बारिश हुई
बिलासपुर -9
चंबा -34
हमीरपुर -32
कांगड़ा -5
किन्नौर -47
कुल्लू -24
लाहौल स्पीति -73
मंडी -10
शिमला 6
सिरमौर -17
सोलन -32
ऊना -33

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *