Himachal Pradesh monsoon 2025 | Rain Yellow alert | Shimla Manali Dharmshala weather forecast IMD | हिमाचल के 3 जिलों में आज बारिश का अलर्ट: अन्य में साफ रहेगा मौसम, कल कुल्लू- मंडी समेत 6 जिलों में होगी बरसात – Shimla News

हिमाचल के 3 जिलों में आज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

हिमाचल प्रदेश में आज (शनिवार) से वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) एक्टिव हो रहा है। इसका असर अगले पांच दिन तक नजर आएगा। मौसम विभाग ने वेस्टर्न डिस्टरबेंस को देखते हुए मंडी, शिमला और सिरमौर जिले में आज एक- दो स्थानों पर तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। अन्य ज

.

कल यानी 27 जुलाई को 6 जिले ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में बारिश का यलो अलर्ट दिया गया है। 28 जुलाई को कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिला तथा 29 जुलाई को हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिला में बारिश की संभावना है। इन जिलों में यलो अलर्ट की चेतावनी दी गई है।

शिमला के रिज पर हल्की बारिश में टूरिस्ट और स्थानीय लोग

शिमला के रिज पर हल्की बारिश में टूरिस्ट और स्थानीय लोग

1291 मकान को नुकसान

बता दें कि, प्रदेश में इस मानसून सीजन (20 जून 24 जुलाई) में 25 जगह बादल फटने, 30 जगह लैंडस्लाइड और 42 फ्लैश फ्लड की घटनाएं हुई है। इससे 1436 करोड़ रुपए की सरकारी व निजी संपत्ति नष्ट हो चुकी है।

इससे 414 मकान पूरी तरह जमींदोज और 877 मकानों को आंशिक क्षति हुई है। भारी बारिश से 1139 गोशालाएं और 297 दुकानें भी मलबे में तब्दील हो गई।

मानसून सीजन में 153 लोगों की मौत

प्रदेश में इस मानसून सीजन में 153 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें 43 लोगों की मौत बादल फटने, बाढ़, लैंडस्लाइड और पानी में डूबने से गई है, जबकि 71 लोगों की जान सड़क दुर्घटनाओं में गई है।

प्रदेश में सामान्य से 9 प्रतिशत ज्यादा बारिश

इस मानसून सीजन में अब तक सामान्य से 9 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। शिमला जिला में नॉर्मल की तुलना में 74 प्रतिशत अधिक बादल बरसे हैं। मंडी जिला में 72 प्रतिशत, बिलासपुर में 29 प्रतिशत, हमीरपुर में 41 प्रतिशत, सिरमौर में 35 प्रतिशत, सोलन में 21 और ऊना में सामान्य से 26 प्रतिशत ज्यादा बादल बरसे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *