मंडी के जेल रोड में बादल फटने के बाद घर की निचली मंजिल में फंसे लोगों को रेस्क्यू करते हुए पुलिसकर्मी।
हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में बादल फटने से सोमवार रात भारी नुकसान हुआ है। जेल रोड के साथ लगते नाले ने यहां कहर बरपाया। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई। रात 3 बजे नाले का मलबा लोगों के घरों में घुस गया। निचली मंजिल में सो रहे 15 लोग घरों के भीतर मलबे में फ
.
मंडी शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में 20 से ज्यादा गाड़ियां मलबे में दब गईं। चंडीगढ़-मनाली फोरलेन 4 मील, 9 मील और दवाड़ा के पास बंद हो गया है। दवाड़ा में फोरलेन का नामोनिशान मिट गया है।
मंडी-जोगेंद्रनगर फोरलेन भी लवांडी ब्रिज के पास लैंडस्लाइड से बंद है। मंडी में रात 1 बजे से हो रही भारी बारिश से फोरलेन की बहाली में कठिनाई आ रही है। मंडी शहर के बीचो-बीच बहने वाली सुकेती खड्ड भी उफान पर आ गई है। इसका पानी व मलबा भी खड्ड से सटे कई घरों में घुस गया।

मंडी के जेल रोड में मलबे में दबी गाड़ियां
मंडी के अलावा कुल्लू-कांगड़ा में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने मंडी के अलावा कांगड़ा और कुल्लू जिला में भी आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इन जिलों में फ्लैश फ्लड, लैंडस्लाइड और वाटर लॉगिंग की समस्या हो सकती है।
शिमला शहर में भी अगले 2 घंटे तक तेज बारिश का अलर्ट दिया गया है। मौसम विभाग ने चंबा, सोलन, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, सिरमौर और शिमला जिलों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
कल, यानी 30 जुलाई से वेस्टर्न डिस्टरबेंस थोड़ा कमजोर पड़ेगा। मगर कुछ जिलों में बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग ने 30 जुलाई के लिए ऊना, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिलों में एक-दो स्थानों पर बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। 31 जुलाई को चंबा व सिरमौर और एक अगस्त को सिरमौर में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
1523 करोड़ की संपत्ति नष्ट हिमाचल में इस मानसून सीजन (20 जून से 28 जुलाई) में अब तक 1523 करोड़ रुपए की निजी व सरकारी संपत्ति को नुकसान हो चुका है। इस दौरान 164 लोगों की जान गई है। इनमें 27 की मौत फ्लैश फ्लड, लैंडस्लाइड और बादल फटने से हुई है, जबकि 34 लोग लापता हैं।
पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग देखें…