Himachal Pradesh Monsoon 2025; Heavy rain alert | Landslide | Flash Flood | Cloud burst | Shimla Mandi | IMD | भारी बारिश के बाद 4 जिलों के स्कूलों में छुट्टी: कोलडैम से छोड़ा पानी, पंजाब में अलर्ट; चंडीगढ़-मनाली और कांगड़ा-पठानकोट NH समेत 500 सड़कें बंद – Shimla News

चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर बीती रात में दवाड़ा में हाईवे पर गिरी बड़ी बड़ी चट्टानें

हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में रात से भारी बारिश हो रही है। इससे चंडीगढ़-मनाली फोरलेन दवाड़ा में, कालका-शिमला सड़क चक्की मोड़ और पठानकोट-कांगड़ा एनएच कांगड़ा में बंद पड़ा है। प्रदेशभर में 500 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई है।

.

भारी बारिश को देखते हुए शिमला, मंडी व कुल्लू जिला के 6 सब डिवीजन और पूरे सोलन जिले से सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी कर दी गई है। मंडी जिला के करसोग सब डिवीजन व सुंदरनगर, ​शिमला के कुमारसैन, रामपुर, चौपाल व ठियोग, कुल्लू के निरमंड और शिमला शहर के चैल्सी, सेक्रेड हर्ड कॉन्वेंट व सेंट एडवर्ड स्कूल में छुट्टी कर दी है।

इस बीच मौसम विभाग ने सुबह 10 बजे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बिलासपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर और मंडी जिला में एक दो स्पेल भारी बारिश का हो सकता है। चंबा, कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, लाहौल स्पीति, कुल्लू और किन्नौर में भी बारिश का पूर्वानुमान है।

कोल-डैम से 24 घंटे में तीसरी बार छोड़ा पानी,पंजाब में अलर्ट

पहाड़ों पर भारी बारिश के बाद सतलुज का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। सतलुज नदी पर बने कोल-डैम से आज सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर दोबारा पानी छोड़ा गया है। बीते 24 घंटे में तीसरी बार पानी छोड़ा गया है। कोलडैम से पानी छोड़ने के बाद सतलुज का जल स्तर 5 मीटर तक बढ़ा है। इसे देखते हुए पंजाब के लोगों को नदी किनारे नहीं जाने की एडवाइजरी दी है।

वहीं पौंग डैम से भी शाम 5 बजे पानी छोड़ा जाएगा।

पल पल की अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग देखे…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *