हिमाचल प्रदेश के सभी 12 जिलों में मानसून दस्तक दे चुका है। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल प्रदेश में आज से लगातार तीन दिन तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने रविवार को चार जिलों, सोमवार को आठ जिलों और मंगलवार को तीन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
.
आज के लिए कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिला को ऑरेंज अलर्ट दिया गया, जबकि सोमवार के लिए ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर तथा मंगलवार के लिए शिमला, मंडी व सिरमौर जिले को ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी दी गई है। इन जिलों में अगले तीन दिन एक-दो स्पेल भारी बारिश का सकता है।
शिमला में रिज पर बारिश के बीच छाता लेकर घरों को लौटते हुए स्कूली छात्राएं व अन्य।
पांच जुलाई तक बारिश से राहत नहीं
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, प्रदेश में पांच जुलाई तक बारिश से राहत के आसार नहीं है। दो जून तक ऑरेंज अलर्ट और तीन से पांच जून तक येलो अलर्ट दिया गया है। इसे देखते हुए स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी है।
मुख्यमंत्री ने की सावधानी बरतने की अपील
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को ऊंचाई वाले, भूस्खलन वाले इलाकों और नदी-नालों के पास न जाने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मानसून के साथ पश्चिमी विक्षोभ की सक्रिय हो रहा है। इससे अगले तीन दिन भारी बारिश के आसार है।
रिज पर बारिश में छाता लेकर चलते हुए लोग।
जानिए कब जारी होता है यलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट
आईएमडी के अनुसार, 24 घंटे में 0-64 मिमी (एमएम) बारिश का पूर्वानुमान होने पर यलो अलर्ट जारी किया जाता है, जबकि 65 से 114 मिमी बारिश होने पर ऑरेंज अलर्ट और 24 घंटे में 115 मिमी से अधिक बारिश का पूर्वानुमान होने पर रेड अलर्ट जारी किया जाता है।
शिमला में रिज पर बारिश में छाता लेकर चलते हुए लोग।
मानसून की तीन जिलों में धमाकेदार एंट्री
प्रदेश के ऊना, शिमला और सोलन जिला में मानसून ने धमाकेदार एंट्री की है। शिमला और सोलन में शुक्रवार रात और ऊना जिला में शुक्रवार सुबह के वक्त भारी बारिश हुई है। शिमला में तो इससे 9 गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। शिमला के चलौठी में एक मकान भी लैंडस्लाइड के कारण असुरक्षित हो गया है। इसके बाद इसे खाली करवा दिया गया है।