Himachal Pradesh Lahol Spiti avalanche glacier break itbp Camp updates | हिमाचल में बर्फीले तूफान से बाल-बाल बचे ITBP जवान, VIDEO: पहाड़ से टूटी बर्फ कैंप से 200 मीटर दूर तक पहुंची, जवानों ने भागकर जान बचाई – Manali News

ग्यू के काजा में आईटीबीपी कैंप के पास हुआ हिमस्खलन।

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में रविवार दोपहर ITBP के जवान बर्फीले तूफान में बाल-बाल बच गए। एवलांच ITBP कैंप से 200 फीट की दूरी पर रुक गया। इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।

.

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष डीसी राहुल कुमार ने बताया कि काजा मंडल में ग्यू स्थित ITBP कैंप में जवान सड़क से बर्फ हटाने का काम कर रहे थे। इसी दौरान पहाड़ों से बर्फ टूटकर गिरने लगी।

एवलांच की स्पीड काफी तेज थी, लेकिन कैंप से महज 200 फीट की दूरी पर रुक गया। मौसम भी खुल गया है, लेकिन इसके बावजूद हिमस्खलन का खतरा बना हुआ है। उन्होंने जिले के लोगों से अपील की है कि वे खतरनाक इलाकों में जाने से बचें।

एवलांच की 4 तस्वीरें…

जब एवलांच आया उस वक्त कई जवान कैंप से बाहर मौजूद थे।

जब एवलांच आया उस वक्त कई जवान कैंप से बाहर मौजूद थे।

सड़क की सफाई के दौरान कुछ लोगों ने एवलांच का VIDEO बना लिया।

सड़क की सफाई के दौरान कुछ लोगों ने एवलांच का VIDEO बना लिया।

एवलांच के दौरान ITBP के जवान सड़क से बर्फ हटाने का काम कर रहे थे।

एवलांच के दौरान ITBP के जवान सड़क से बर्फ हटाने का काम कर रहे थे।

VIDEO में एवलांच के दौरान पहाड़ से बरफ दरकती दिख रही है।

VIDEO में एवलांच के दौरान पहाड़ से बरफ दरकती दिख रही है।

जहां एवलांच आया वहां से चीन सीमा 5 KM दूर लाहौल स्पीति के ग्यू में आईटीबीपी की 17th बटालियन की चौकी है। यहां करीब 20 जवान की तैनाती है। यह ग्यू गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर है। यहां से चीन बॉर्डर लगभग 5 किलोमीटर दूर है।

सर्दियों में ग्यू और पूरे लाहौल स्पीति जिले में ग्लेशियर के गिरने की घटनाएं होती रहती हैं। हालांकि बीते तीन सालों के दौरान कम बर्फबारी होने से एवलांच गिरने की घटनाएं कम हुई हैं, मगर इस बार बीते 25 फरवरी से 1 मार्च तक निरंतर भारी बर्फबारी हुई है।

लाहौल-स्पीति में बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में रविवार को बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक प्रदेश में एक बार फिर वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है, जिसके चलते प्रदेश में जमकर बारिश हो सकती है।

कांगड़ा, चंबा और लाहौल-स्पीति में भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट है। कुल्लू और मंडी के लिए यलो अलर्ट जारी हुआ है। शिमला सहित शेष जिलों में हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी की संभावना है।

IMD ने आगामी 3 मार्च को चंबा और कांगड़ा जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बाकी 10 जिलों में यलो अलर्ट है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 2 मार्च को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी होगी।

वहीं तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। 2 मार्च तक न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। अधिकतम तापमान में 4-6 डिग्री की वृद्धि होगी। इसके बाद अगले 2-3 दिनों में 3-5 डिग्री की गिरावट संभव है। पूरी खबर पढ़ें…

……………………………..

एवलांच से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

उत्तराखंड में बर्फ का पहाड़ धंसने से 8 मौतें, 46 बचाए गए; 28 फरवरी को हुआ था हादसा

उत्तराखंड के चमोली में 28 फरवरी को आए एवलांच में फंसे 8 मजदूरों की मौत हुई। इनमें 4 की रेस्क्यू के बाद इलाज के दौरान मौत हुई, जबकि रविवार को 4 शव निकाले गए। 46 मजदूरों का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। हादसे के दूसरे दिन 1 मार्च को 17 लोगों को निकाला गया था। 2 मार्च को 33 लोग निकाले गए थे। पूरी खबर पढ़ें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *