हिमाचल में आज भी बारिश का अलर्ट।
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से तबाही नहीं थम रही। बीती रात में भी कई जगह तेज बारिश हुई। प्रदेश में इससे 5 नेशनल हाईवे समेत 1359 सड़कें यातायात को बंद पड़ी है।
.
मौसम विभाग ने आज सुबह 10 बजे तक किन्नौर, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर और सोलन जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी कर रखी है। अगले कल कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और सिरमौर जिला में यलो अलर्ट दिया गया है।
प्रदेश में इस मानसून सीजन में सामान्य से 46 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। एक जून से 2 सितंबर के बीच 630.2 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 921.4 मिलीमीटर बादल बरस चुके है।
शिमला में सामान्य से 110% ज्यादा बारिश
शिमला जिला में सामान्य से भी ज्यादा यानी 110% वर्षा हो चुकी है। इस अवधि में 532.6 मिलीमीटर सामान्य बारिश की तुलना में इस बार 1117.6 मिलीमीटर बादल बरस चुके हैं।
कुल्लू में नॉर्मल से 107% अधिक वर्षा
कुल्लू जिला में भी सामान्य से 107 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। कुल्लू में 462.3 मिलीमीटर सामान्य बारिश के मुकाबले 957.6 मिलीमीटर बारिश हो गई है। बिलासपुर में 76 प्रतिशत अधिक, सोलन 75%, ऊना 78%, सिरमौर 49%, मंडी 69%, किन्नौर 39%, कांगड़ा 18%, हमीरपुर 53% और चंबा में सामान्य से 38 प्रतिशत अधिक वर्षा हो चुकी है।
3525 करोड़ की संपत्ति नष्ट
इस भारी बारिश के कारण 3525 करोड़ रुपए की सरकारी व निजी संपत्ति नष्ट हो चुकी है। मानसून सीजन में 341 लोगों की मौत, 41 लोग लापता, 917 मकान पूरी तरह जमींदोज और 3580 मकान को आंशिक नुकसान हो चुका है।